पटना: राजधानी पटना के नौबतपुर थाना इलाके में एक किशोर की मौत ने पुलिस को उलझा दिया है. किशोर की मौत सिर में गोली लगने (Firing In Patna) से हुई है. एक तरफ जहां किशोर की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है तो वहीं मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाया है. जबकि पिता का कहना है कि वह जब घर पहुंचे तो खून से लथपथ किशोर चापाकल के पास पड़ा था. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के घर से आई थी गोली की आवाज: यह पूरा मामला नौबतपुर थानाक्षेत्र के धोबिया कालापुर गांव का है. मृतक की पहचान मिथलेश प्रसाद यादव के पुत्र जय बिंदा कुमार (17) के रूप में हुई है. मृतक की मां चंद्रवा देवी की माने तो उनका कहना है कि हत्या हुई है. जिसमें गांव के ही लोग शामिल है. उनका कहना है कि "वह सुबह में अपने बेटे को मुंह धोने के लिए बोल कर दूध देने दूसरे घर गई थी. इसी दौरान गोली चलने की सूचना मिली. जब घर आई तो देखा कि खून से लथपथ मेरे बेटा चापाकल के पास पड़ा है. जबकि गांव के ही दो युवक लालबिहार और गंगासागर वहां से भागते दिखे. उन लोगों ने ही हत्या को अंजाम दिया है".
"मुझे नहीं पता कि उनके बेटे की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. सूचना मिलने के बाद जब घर पहुंचा तो देखा कि चापाकाल पर वो खून से लथपथ गिरा हुआ है. जिसके बाद उसे अस्पताल में लेकर गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके सिर में एक गोली लगी थी" -मिथिलेश प्रसाद यादव, मृतक के पिता
गांव में सुसाइड की चर्चा, मृतका था नशेड़ी!: इस मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है. एक चर्चा यह भी है कि मृतक जय बिंदा की किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा हो गया था. इसी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह उसने घर में ही अवैध हथियार से खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के नशेड़ी होने की भी चर्चा है.
"धोबिया कालापुर गांव में एक युवक की गोली लगने से मौत की सूचना प्राप्त हुई. जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पहुंची थी. किस कारण से युवक ने खुदकुशी की, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. साथ ही यह मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. घटनास्थल से कोई भी हथियार पुलिस को नहीं मिला है" -मो.रफीकुर रहमान, नौबतपुर, थानाप्रभारी
मौके से नहीं मिला पुलिस को हथियार: इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लेकिन सबसे अधिक चौकाने वाली बात यह है कि मौके से पुलिस को कोई हथियार नहीं मिला. जिस कारण पुलिस भी संशय की स्थिति में है. वहीं मृतक के पिता ने भी अपने बयान में हत्या या आत्महत्या को लेकर पुष्टि करने से इंकार किया है. पिता ने कहा कि उनका पुत्र खून से लथपथ चापाकल के पास पड़ा हुआ था.