पटनाः पटना सिटी में ढाबा में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत (Death Of Labour) हो गई. मजदूर फतुहा-दनियाबा एनएच के किनारे नयका रोड स्थित गुलाब ढाबा में काम करता था. मृतक मजदूर की पहचान नालन्दा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के चिनौत गाँव निवासी 25 वर्षीय चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- स्वर्ण व्यवसायी मर्डर मिस्ट्री: हत्याकांड में शामिल दो शूटर गिरफ्तार, 20 लाख में हुआ था जान का सौदा
चुन्नू के मौत की खबर सुन ढाबा में कार्य कर रहे मजदूर, मालिक एवं स्थानीय लोगों मे हड़कम मचा हुआ है. परिजनों ने चुन्नू के हत्या का आरोप लगाया है. चुन्नू की मौत से घबराए परिजनों ने बताया कि इसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में नहीं बल्कि पीट-पीट कर हत्या किया गया है. परिजनों ने सवाल उठाया कि आखिर कैसे उसे कैसे करंट लगा.
इन्हें भी पढ़ें- पति के अवैध संबंध को जान गई थी बीवी.. गुस्से में पत्नी को मारी गोली.. फिर ईंट से कूचा सिर
घटना के समय किसी ने क्यों नहीं देखा. परिजन जहां इस मौत को हत्या मान रहे हैं. वहीं फतुहा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि चुन्नू की मौत करंट लगने से हुई है, क्योंकि शरीर पर चोट का निशान नहीं मिले है. हत्या का सच क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. ऐसे इस मामले में पुलिस ढाबा में काम करने वाले लोगों और मालिक से पूछताछ कर रही है.
नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100/ 18003456247 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित कर सकते हैं.