ETV Bharat / state

Patna News: तीन साल की मासूम को हिचकी आई और हो गई मौत, आंगनवाड़ी में गई थी पढ़ने - Patna Latest News

पटना में आंगनवाड़ी में बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. बच्ची को हिचकी आई, इसके बाद उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बच्ची पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:28 PM IST

पटना में आंगनवाड़ी में बच्ची की मौत

पटनाः बिहार के पटना में आंगनवाड़ी में बच्ची की मौत (Girl child died in Anganwadi in Patna) हो गई. घटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के कुकरवारा आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 153 की बताई जा रही है. मृतका की पहचान सिमरन कुमारी (3) के रूप में हुई है. पिता इंग्लिश प्रसाद पटना में ईंट भट्ठा में काम करता है. बच्ची की मौत की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. हालांकि बच्ची की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: दानापुर में हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत, चार लोग घायल


हिचकी आने से बेहोश हो गईः आंगनवाड़ी सेविका ने बताया कि सभी बच्चों को खाना खिलाने के लिए पंक्ति में कतारबद्ध बैठाया जा रहा था. इसी दौरान सिमरन को भी हाथ धुलवाकर बैठाया गया था. इसके बाद अचानक हिचकी होने लगी. इसके बाद वह जमीन पर लुढक गई. हमलोगों को लगा बेहोश हो गई है. पानी का छींटा देने के बाद भी होश में नहीं आई तो उसके परिजनों को सूचना दी. बच्ची की मौत हो चुकी थी. यह कैसे हो गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

अन्य परिजनों ने दहशतः घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणो ने बताया कि जर्जर भवन में आंगनवाड़ी केंद्र चलता है और साफ-सफाई न के बराबर होती हैं. चापाकल से गंदा पानी निकलता है. घटना के बाद से अन्य बच्चों के परिजनों में दहशत का माहौल है. अभिभावक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को भेजने से डर रहे हैं. इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. मृतक के पिता इंग्लिश प्रसाद ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आ रहा कि यह कैसे हुआ. पंचायत के मुखिया रंजन कुमार घटना की जांच के लिए पहुंचे हैं.

"सभी बच्चों को खाना खाने के लिए हाथ धोकर बैठाया गया था. इसी दौरान सिमरन को हिचकी होने लगी. इसके बाद वह बेहोश हो गई. पानी का छींटा देने के बाद भी होश में नहीं आई तो परिजनों को इसकी सूचना दी गई. बच्ची की मौत कैसे हुई, यह समझ में नहीं आ रहा है." -गीता कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका

पटना में आंगनवाड़ी में बच्ची की मौत

पटनाः बिहार के पटना में आंगनवाड़ी में बच्ची की मौत (Girl child died in Anganwadi in Patna) हो गई. घटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के कुकरवारा आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 153 की बताई जा रही है. मृतका की पहचान सिमरन कुमारी (3) के रूप में हुई है. पिता इंग्लिश प्रसाद पटना में ईंट भट्ठा में काम करता है. बच्ची की मौत की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. हालांकि बच्ची की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ेंः Patna News: दानापुर में हर्ष फायरिंग में बच्ची की मौत, चार लोग घायल


हिचकी आने से बेहोश हो गईः आंगनवाड़ी सेविका ने बताया कि सभी बच्चों को खाना खिलाने के लिए पंक्ति में कतारबद्ध बैठाया जा रहा था. इसी दौरान सिमरन को भी हाथ धुलवाकर बैठाया गया था. इसके बाद अचानक हिचकी होने लगी. इसके बाद वह जमीन पर लुढक गई. हमलोगों को लगा बेहोश हो गई है. पानी का छींटा देने के बाद भी होश में नहीं आई तो उसके परिजनों को सूचना दी. बच्ची की मौत हो चुकी थी. यह कैसे हो गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

अन्य परिजनों ने दहशतः घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणो ने बताया कि जर्जर भवन में आंगनवाड़ी केंद्र चलता है और साफ-सफाई न के बराबर होती हैं. चापाकल से गंदा पानी निकलता है. घटना के बाद से अन्य बच्चों के परिजनों में दहशत का माहौल है. अभिभावक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को भेजने से डर रहे हैं. इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. मृतक के पिता इंग्लिश प्रसाद ने बताया कि कुछ समझ में नहीं आ रहा कि यह कैसे हुआ. पंचायत के मुखिया रंजन कुमार घटना की जांच के लिए पहुंचे हैं.

"सभी बच्चों को खाना खाने के लिए हाथ धोकर बैठाया गया था. इसी दौरान सिमरन को हिचकी होने लगी. इसके बाद वह बेहोश हो गई. पानी का छींटा देने के बाद भी होश में नहीं आई तो परिजनों को इसकी सूचना दी गई. बच्ची की मौत कैसे हुई, यह समझ में नहीं आ रहा है." -गीता कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.