पटना: बालू के अवैध धंधे (Sand Mining) में संलिप्त भोजपुर के निलंबित एसपी राकेश दुबे (Rakesh Dube) को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) को उनके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई साक्ष्य मिले हैं. जिससे पता चलता है कि उन्होंने अकूब संपत्ति अर्जित की है. अवैध तरीके से राकेश दुबे ने इतनी बेहिसाब दौलत कमा ली थी कि अपनी नौकरी के दौरान कभी भी वेतन उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
ये भी पढ़ें: बिहार से लेकर झारखंड तक IPS अधिकारी राकेश दुबे के कई ठिकानों पर छापेमारी
भोजपुर के तत्कालीन निलंबित एसपी राकेश दुबे के पास अवैध तरीके से कमाए हुए करो़ड़ों रुपए हैं. इन पैसों को उन्होंने सूद-ब्याज पर लगा रखा है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापना के दौरान इन्होंने काफी जमीन भी खरीदी थी.
राकेश दुबे की मां और बहन के नाम से भी कई चल-अचल संपत्ति (Povable Property) होने की जानकारी सामने आई है, जिसका सत्यापन अनुसंधान किया जा रहा है. झारखंड के जसीडीह में सचिंद्र रेसिडेंसी नामक होटल, सुख दानी रेस्टोरेंट और एक मैरिज हॉल के निर्माण में भी राकेश ने अपनी अवैध कमाई को निवेश कर रखा है.
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा छापेमारी के बाद मिल रही जानकारी के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के साथ कई म्यूच्यूअल फंड कंपनियों में करीबन 12 लाख रुपए निवेश किए गए हैं. छापेमारी के दौरान यह भी पता चला है कि राकेश दुबे अपने सेवाकाल में वेतन खाते से नगद रुपए की निकासी एक रुपए भी नहीं किया है.
तत्कालीन एसपी राकेश दुबे के द्वारा आय से ज्ञात वैध स्रोतों से करीब 2,55,49,691 अधिक की संपत्ति अर्जित करने का साक्ष्य अब तक मिला है. इसके अलावा तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसका आगे का विश्लेषण करते हुए अन्वेषण किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि राकेश दुबे द्वारा अर्जित अन्य परिसंपत्तियों की भी जानकारी प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें: OMG: बिहार के दो बच्चों के अकाउंट में आ गए 960 करोड़, सब दौड़े अपना खाता चेक करने
राकेश दुबे बीपीएससी की 42वीं बैच के अधिकारी रहे हैं. पटना, गया, एसटीएस और कई अन्य स्थानों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित रहे हैं, साथ ही एसटीएस और भोजपुर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं. अपने सेवाकाल में अपने पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर ज्ञात वैद्य आय के स्रोत से काफी अधिक धन अर्जन कर जमीन फ्लैट दुकान भूखंड आदि अर्जित किए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग कर काले धन को सफेद बनाने का भी प्रयास किया है. उनके द्वारा पटना और देश के कई अन्य शहरों में रियल एस्टेट कंपनियों में बड़ी मात्रा में निवेश किए जाने की सूचना मिली है. इन कंपनियों में नगद राशि का निवेश भी राकेश दुबे द्वारा किया गया है.