पटना: जीएसटी संग्रह में 18 फीसदी वृद्धि के साथ बिहार एक बार फिर देश में अव्वल रहा. जीएसटी के तहत पिछले साल में 10,755 करो रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था. जबकि इस साल यह संग्रह बढ़कर 12,640 करोड़ हो गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार जीएसटी संग्रह के मामले में अव्वल रहा.
तबलीगी जमात ने कोरोना संक्रमण को तीसरे चरण पर पहुंचाया
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन ने कोरोना संक्रमण भारत में फैलने से काफी हद तक रोक लिया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तबलीगी जमात ने इस्लाम और इंसानियत के खिलाफ अपने गुनाह को तीसरे जानलेवा चरण में पहुंचा दिया. सैकड़ों लोगों को दिल्ली में इकट्ठा करना, सरकारी नियमों को तोड़ना, बिना जांच के देशभर में लोगों का फैलना, धार्मिक स्थलों में उन्हें छिपाना और उनके लोगों का डॉक्टरों पर थूकना या पुलिस पर हमले करना. देशद्रोह जैसी हरकत हैं. ऐसे गैर मजहबी व्यवहार की निंदा करने में सभी दलों को आगे आना चाहिए.
-
लॉकडाउन और सरकार के एहतियाती उपायों ने कोरोना संक्रमण को भारत में फैलने से काफी हद तक रोक लिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दूसरी तरफ तबलीगी जमात ने इस्लाम और इंसानियत के खिलाफ अपने गुनाह को तीसरे जानलेवा चरण में पहुंचा दिया।
सैंकड़ों लोगों को दिल्ली में इकट्ठा करना, सरकारी नियमों को तोड़ना, बिना जांच.. pic.twitter.com/UJFcogOJEr
">लॉकडाउन और सरकार के एहतियाती उपायों ने कोरोना संक्रमण को भारत में फैलने से काफी हद तक रोक लिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 2, 2020
दूसरी तरफ तबलीगी जमात ने इस्लाम और इंसानियत के खिलाफ अपने गुनाह को तीसरे जानलेवा चरण में पहुंचा दिया।
सैंकड़ों लोगों को दिल्ली में इकट्ठा करना, सरकारी नियमों को तोड़ना, बिना जांच.. pic.twitter.com/UJFcogOJErलॉकडाउन और सरकार के एहतियाती उपायों ने कोरोना संक्रमण को भारत में फैलने से काफी हद तक रोक लिया।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 2, 2020
दूसरी तरफ तबलीगी जमात ने इस्लाम और इंसानियत के खिलाफ अपने गुनाह को तीसरे जानलेवा चरण में पहुंचा दिया।
सैंकड़ों लोगों को दिल्ली में इकट्ठा करना, सरकारी नियमों को तोड़ना, बिना जांच.. pic.twitter.com/UJFcogOJEr
बेहतर वित्तीय प्रबंधन की वजह से जीएसटी संग्रह में बिहार रहा अव्वल
सुशील मोदी ने कहा कि जीएसटी संग्रह के मामले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 18% के साथ देश में सर्वाधिक वृद्धि हासिल करने वाला राज्य बिहार बन गया है. वाणिज्य कर, निबंधन परिवहन और खनन विभागों के कुल संग्रह में भी पिछले वर्षों की तुलना में करीब 15% की वृद्धि हासिल हुई है.