पटना: पूरे प्रदेश में आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर राजधानी में भी खास इंतजाम किए गए हैं. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए प्रत्येक घाट सहित तालाबों में भी व्यवस्था की गयी है.
सुशील मोदी ने कहा कि छठ को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. स्वास्थ्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है. छठ की तैयारी को लेकर खुद मुख्यमंत्री दो बार घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं. छठ व्रतियों के लिए घाटों के अलावा कई तालाबों और पोखरों में भी व्यवस्था की गई है. पटना जू में भी इंतजाम किए गए हैं.
कई घाट है खतरनाक
डिप्टी सीएम ने कहा कि गंगा के कई घाटों पर पानी तेजी से घट रहा है. पानी घटने की वजह से कई घाटों पर दलदल की समस्या हो रही है. ऐसे घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. इसके साथ उन्होंने छठ व्रतियों से सुरक्षित घाटों पर ही अर्घ्य देने की अपील भी की. शनिवार को शाम में छठ वर्ती पहला अर्घ्य देंगे.