पटना: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से निकाली गई जनवेदना यात्रा पर सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में 40 साल और देश में 70 साल तक सत्ता पर काबिज रहने वाली पार्टी ने सिर्फ मलाई खाई है. अब किस बात के लिए कांग्रेस ये रैली निकाल रही है.
सुशील मोदी ने कहा कि जनता तय कर चुकी है कि उसे किसके साथ जाना है. विपक्ष में रहने वालों को विरोध करने का हक है. डिप्टी सीएम ने स्वामी विवेकानंद स्वस्थ जीवनशैली के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं. वहीं, महाराष्ट्र में जारी सियासी ड्रामे को लेकर सुमो ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में बीजेपी कामयाब होगी. भाजपा हर जगह सरकार बनाने में सफल है.
लोगों से व्यायाम करने की अपील
पीएमसीएच और बिहार नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोगों से स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम और साइकलिंग करने की अपील की. वहीं, उपमुख्यमंत्री ने बीए, एमए, बीएससी पास युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि ये जमाना टेक्नोलॉजी का है और जिनके हाथों में हुनर है वो बेरोजगार नहीं है.