दरअसल, सुशील मोदी बीजेपी के भारत के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने नागपुर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करने के लिए लोगों से सुझाव लेती है. इसी कार्यक्रम में वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
दूसरों की तारीफ, बीजेपी की आलोचना
शत्रुघ्न सिन्हा के अन्य पार्टियों के नेताओं की बार-बार तारीफ करने और बीजेपी की आलोचना करने की वजह पूछने पर सुशील मोदी ने कहा कि ये उस स्थिति का संकेत है, जिसमें वह खुद को पाते हैं.
'दूर हो जाएगी गलतफहमी'
सुशील मोदी ने आगे कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि पटना लोकसभा सीट से वह आरजेडी या कांग्रेस से चुनाव लड़ें. उन्हें अपनी स्थिति का एहसास हो जाएगा.