पटना: बिहार नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्वामी विवेकानंद स्वस्थ जीवनशैली के तहत साइकिल यात्रा निकाली गई. जिसे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने भी साइकिल चलाई.
स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है साइकिलिंग
पीएमसीएच में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ पटना की सड़कों पर ये साइकिल यात्रा निकाली गई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जितना व्यायाम जरूरी है. उतना ही साइकिलिंग भी लोगों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: सरकारी उपेक्षा की भेंट चढ़ा बिहार का दूसरा सबसे पुराना पुस्तकालय
'आप लोग भी करें साइकिल की सवारी'
सुशील मोदी ने साइकिल चला कर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी साइकिल की सवारी करें और अपने जीवन को स्वस्थ बनाएं.