ETV Bharat / state

'लालू की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा' - lalau yadav

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधाते हुए कहा कि लालू की नियत खराब है. लिहाजा, जनता उनपर विश्वास नहीं करती है.

sushil-modi-reaction-on-lalu-prasad-after-loksabha-result-1
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:38 AM IST

पटना: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सोमवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा है.'

  • हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा, इसलिए वे जात-पात, अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिये सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे।
    उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, लेकिन... pic.twitter.com/6Uh09SZ4zI

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा, इसलिए वह जात-पात, अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिए सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे. उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई तंत्र उनके महागठबंधन की सरकार को गिरने से नहीं बचा सका. गरीबों का हक मार कर बेनामी संपत्ति बनाने वालों को कोई नहीं बचा सकता.

  • पिछड़े-गरीब परिवार के नरेंद्र भाई के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देने के बजाय लालू प्रसाद उनकी सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर रहे थे और बाद में नोटबंदी को मुद्दा बनाकर सत्ताविरोधी माहौल बनाने के लिए कभी ममता बनर्जी से पटना में धरना दिलवा रहे थे, तो कभी मायावती को राज्यसभा की सीट... pic.twitter.com/DmWmVd2FPg

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार की जनता से मांगे माफी- सुमो
नोटबंदी का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने नोटबंदी विरोध के सभी खलनायकों को धूल चटा दी. लालू प्रसाद अपनी बेटी को भी नहीं जितवा सके. उन्हें लालटेन युग के अंधविश्वास से बाहर आकर गरीब सवर्णों के आरक्षण का विरोध करने जैसे गुनाहों के लिए बिहार की 12 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए.

  • नरेंद्र भाई मोदी ने 26 मई 2014 को जब गोधूलि बेला में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब लालू प्रसाद ने अशुभ घड़ी में सत्ता सम्भालने की बात कह कर मध्यावधि चुनाव की आशंका जतायी थी और कहा था कि मोदी सरकार पांच साल नहीं चलेगी।
    इसके विपरीत प्रधानमंत्री ने गरीबों... pic.twitter.com/uU6S5X0bXx

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सोमवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा है.'

  • हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा, इसलिए वे जात-पात, अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिये सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे।
    उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, लेकिन... pic.twitter.com/6Uh09SZ4zI

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी नेता ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की न कभी नीयत ठीक रही, न जनता पर उनका भरोसा रहा, इसलिए वह जात-पात, अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिए सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे. उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई तंत्र उनके महागठबंधन की सरकार को गिरने से नहीं बचा सका. गरीबों का हक मार कर बेनामी संपत्ति बनाने वालों को कोई नहीं बचा सकता.

  • पिछड़े-गरीब परिवार के नरेंद्र भाई के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देने के बजाय लालू प्रसाद उनकी सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर रहे थे और बाद में नोटबंदी को मुद्दा बनाकर सत्ताविरोधी माहौल बनाने के लिए कभी ममता बनर्जी से पटना में धरना दिलवा रहे थे, तो कभी मायावती को राज्यसभा की सीट... pic.twitter.com/DmWmVd2FPg

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार की जनता से मांगे माफी- सुमो
नोटबंदी का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने नोटबंदी विरोध के सभी खलनायकों को धूल चटा दी. लालू प्रसाद अपनी बेटी को भी नहीं जितवा सके. उन्हें लालटेन युग के अंधविश्वास से बाहर आकर गरीब सवर्णों के आरक्षण का विरोध करने जैसे गुनाहों के लिए बिहार की 12 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए.

  • नरेंद्र भाई मोदी ने 26 मई 2014 को जब गोधूलि बेला में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब लालू प्रसाद ने अशुभ घड़ी में सत्ता सम्भालने की बात कह कर मध्यावधि चुनाव की आशंका जतायी थी और कहा था कि मोदी सरकार पांच साल नहीं चलेगी।
    इसके विपरीत प्रधानमंत्री ने गरीबों... pic.twitter.com/uU6S5X0bXx

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

...


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.