पटना: किसान बिल को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. संपूर्ण विपक्ष एकजुट होकर केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है. बिहार में भी किसान बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है.
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जनता से कोई लेना-देना नहीं
किसान बिल को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया था. बिहार में भी तमाम विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बिल का विरोध किया था. खास बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बंद का आह्वान तो किया लेकिन आह्वान कर दिल्ली चले गए. इस बात को लेकर भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी और राहुल को जनता से कोई लेना देना नही है. वह बस जनता को सिर्फ बड़गलाने का काम करते हैं.
तेजस्वी को बिहार में मन नहीं लगता तो मेरे साथ राज्यसभा चलें
सुशील मोदी ने कहा कि पूरे आंदोलन से किसान गायब हैं. सिर्फ नेता सड़क पर नजर आ रहे हैं. विपक्ष में अगर ताकत है तो गांधी मैदान में एक लाख किसानों को जुटाकर दिखाएं. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना जानते हैं. बिहार में अगर तेजस्वी यादव जैसे नेता प्रतिपक्ष रहेंगे तो हम लोग आराम से जनता की सेवा करेंगे.