ETV Bharat / state

24604 वायल रेमडेसिविर का कोटा बिहार को आवंटित, सुशील मोदी ने केन्द्र को दिया धन्यवाद - Rajya Sabha MP Sushil Modi

केंद्र सरकार ने 24604 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा बिहार को आवंटित किया है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. दूसरी ओर सुशील मोदी ने केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

sushil modi
सुशील मोदी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:05 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के चलते बिहार में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी हो गई है. केंद्र सरकार ने 24604 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा बिहार को आवंटित किया है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में हांफ रहा बिहार, सवाल- दूसरी लहर के लिए तैयार नहीं थी सरकार?

300 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर बातचीत कर आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 300 एमटी (मीट्रिक टन) ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. पिछले सात दिनों में बिहार को बोकारो और जमशेदपुर से 310 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पाई है. सुशील मोदी को पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया कि 6722 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन 20 राज्यों को किया गया है. इसमें बिहार को भी शामिल किया जा रहा है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिहार के लिए 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है.

नहीं होगी रेमडेसिविर की कमी
दूसरी ओर सुशील मोदी ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया को धन्यवाद दिया. उनके हस्तक्षेप से बिहार को 30 अप्रैल तक के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की 24604 वायल पांच कंपनियों से आवंटित की गई है. मनसुख भाई ने सुशील मोदी को आश्वस्त किया कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होने दी जाएगी.

कालाबाजारी कर रहे लोगों की जानकारी दें दुकानदार
"कुछ राजनीतिक दल के नेता दवा दुकानदारों को धमकी देकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बड़ी संख्या में देने का दबाव बना रहें हैं ताकि उन्हें अपने समर्थकों को वितरित किया जा सके. दवा दुकानदारों से अपील है कि वैसे लोगों के बारे में सूचना दें जो दवा की कालाबाजारी कर रहें हैं."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर भारी लापरवाही: सैकड़ों की तादाद में आ रहे यात्रियों की नहीं हो रही जांच

पटना: कोरोना महामारी के चलते बिहार में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी हो गई है. केंद्र सरकार ने 24604 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा बिहार को आवंटित किया है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में हांफ रहा बिहार, सवाल- दूसरी लहर के लिए तैयार नहीं थी सरकार?

300 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर बातचीत कर आग्रह किया कि बिहार को प्रतिदिन 300 एमटी (मीट्रिक टन) ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. पिछले सात दिनों में बिहार को बोकारो और जमशेदपुर से 310 एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पाई है. सुशील मोदी को पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया कि 6722 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन 20 राज्यों को किया गया है. इसमें बिहार को भी शामिल किया जा रहा है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बिहार के लिए 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है.

नहीं होगी रेमडेसिविर की कमी
दूसरी ओर सुशील मोदी ने रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया को धन्यवाद दिया. उनके हस्तक्षेप से बिहार को 30 अप्रैल तक के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की 24604 वायल पांच कंपनियों से आवंटित की गई है. मनसुख भाई ने सुशील मोदी को आश्वस्त किया कि रेमडेसिविर की कमी नहीं होने दी जाएगी.

कालाबाजारी कर रहे लोगों की जानकारी दें दुकानदार
"कुछ राजनीतिक दल के नेता दवा दुकानदारों को धमकी देकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बड़ी संख्या में देने का दबाव बना रहें हैं ताकि उन्हें अपने समर्थकों को वितरित किया जा सके. दवा दुकानदारों से अपील है कि वैसे लोगों के बारे में सूचना दें जो दवा की कालाबाजारी कर रहें हैं."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर भारी लापरवाही: सैकड़ों की तादाद में आ रहे यात्रियों की नहीं हो रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.