पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर कहा है कि कश्मीर में कर्फ्यू कोई पहली बार नहीं लगा है. पहले भी कांग्रेस के शासनकाल में वहां धारा-144 लगती थी. अब जब बीजेपी सरकार वहां शांति, अमन, चैन स्थापित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद कर रही है तो विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है.
'कांग्रेस बताए क्यों 11 सालों तक शेख अब्दुल्ला को जेल में रखा'
सुशील मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर के बड़े नेता हुआ करते थे शेख अब्दुल्ला, जो वहां के प्रधानमंत्री और बाद में मुख्यमंत्री रहे. वह भारत और पाकिस्तान में मिलने के बजाय अलग कश्मीर की मांग करते थे. शेख अब्दुल्ला नेहरू के करीबी दोस्त भी थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बताए कि 1950 के दशक में शेख अब्दुल्ला को 11 साल तक क्यों जेल में बंद रखा और नजरबंद रखा था.
विपक्ष इसे एक मुद्दा बना रहा है
सुमो ने कहा कि कांग्रेस ने उस समय सवाल क्यों नहीं उठाए. अब जब कश्मीर में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए कुछ नेताओं को थोड़े समय के लिए नजरबंद रखा गया है, तब कुछ लोग खुद को ह्यूमन राइट्स के सबसे बड़े हिमायती बता रहे हैं. विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में जाकर और जगह-जगह विदेशों में जाकर इसे एक मुद्दा बनाना चाहता है.
-
बिहार: 2 IAS और 2 IPS अफसरों का हुआ तबादला#BiharNews #IPS #IAS #Patna https://t.co/Fj0Jr4Dtsk
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार: 2 IAS और 2 IPS अफसरों का हुआ तबादला#BiharNews #IPS #IAS #Patna https://t.co/Fj0Jr4Dtsk
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019बिहार: 2 IAS और 2 IPS अफसरों का हुआ तबादला#BiharNews #IPS #IAS #Patna https://t.co/Fj0Jr4Dtsk
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019
तेजस्वी ने ट्वीट कर उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि देश की आवाम को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बारे में जानने का हक है. जनता जानना चाहती है कि उन्हें कहां नजरबंद किया गया है. तेजस्वी के इस बयान का कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भी समर्थन किया था. इसी बयान पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पलटवार किया है.