ETV Bharat / state

सुशील मोदी का RJD पर वार- 'किसी को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखें' - leader of opposition tejashwi prasad Yadav

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी को किसी दूसरे को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखने की नसीहत दी है. साथ ही ट्वीट कर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को कटघरे में खड़ा किया.

patna
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:58 AM IST

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया है, उनका इस घटक के किसी दल पर विश्वास नहीं है.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं.' उन्होंने कहा, 'वह पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके.'

  • राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें सीएम- प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं।

    वे पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके। pic.twitter.com/oxy0bDYRXl

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे ट्विटर ब्वाय'
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे. सदन में जनहित का एक भी सवाल नहीं पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. ऐसे 'ट्विटर ब्वाय' के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर विपक्षी पार्टी जीरो पर आ गई. अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी इनकार कर दिया है.

  • राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे। सदन में जनहित का एक भी सवाल न पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। ऐसे

    ट्विटर ब्वाय के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर पार्टी जीरो पर आ गई।

    अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी... pic.twitter.com/25xqWwh8Iy

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः ...तो क्या बिहार में MLC का रिजल्ट तय कर देगा 2020 का फाइनल!

'किसी को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखें'
मोदी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार में 'पावर वॉर' के साथ-साथ तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर दायर मुकदमों से भी आरजेडी के युवराज (तेजस्वी) की हताशा बढ़ी है. उन्होंने आरजेडी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को 'महिला विरोधी' बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए.

  • जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को " महिला विरोधी" बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए।

    राजद के दो विधायक जब लालू परिवार.... pic.twitter.com/ih0CpS0wwn

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है'
मोदी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की पत्नी से तलाक मामले की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के दो विधायक जब लालू परिवार की पीड़ित बहू के खिलाफ बयान देते हों, तब बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया है, उनका इस घटक के किसी दल पर विश्वास नहीं है.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं.' उन्होंने कहा, 'वह पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके.'

  • राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें सीएम- प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं।

    वे पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके। pic.twitter.com/oxy0bDYRXl

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे ट्विटर ब्वाय'
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे. सदन में जनहित का एक भी सवाल नहीं पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. ऐसे 'ट्विटर ब्वाय' के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर विपक्षी पार्टी जीरो पर आ गई. अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी इनकार कर दिया है.

  • राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे। सदन में जनहित का एक भी सवाल न पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। ऐसे

    ट्विटर ब्वाय के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर पार्टी जीरो पर आ गई।

    अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी... pic.twitter.com/25xqWwh8Iy

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः ...तो क्या बिहार में MLC का रिजल्ट तय कर देगा 2020 का फाइनल!

'किसी को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखें'
मोदी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार में 'पावर वॉर' के साथ-साथ तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर दायर मुकदमों से भी आरजेडी के युवराज (तेजस्वी) की हताशा बढ़ी है. उन्होंने आरजेडी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को 'महिला विरोधी' बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए.

  • जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को " महिला विरोधी" बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए।

    राजद के दो विधायक जब लालू परिवार.... pic.twitter.com/ih0CpS0wwn

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है'
मोदी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की पत्नी से तलाक मामले की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के दो विधायक जब लालू परिवार की पीड़ित बहू के खिलाफ बयान देते हों, तब बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है.

Intro:Body:



Photo2

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी को किसी दूसरे को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखने की नसीहत दी है. साथ ही ट्वीट कर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को कटघरे में खड़ा किया.

सुशील मोदी का RJD पर वार- 'किसी को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखे' 

Sushil Modi attack rjd and tejashwi yadav 

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर वार करते हुए दावा किया कि राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया है, उनपर इस घटक के किसी दल का विश्वास नहीं है. 

सुशील ने ट्वीट कर लिखा, 'राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं.' उन्होंने कहा, 'वह पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके.' 

बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे 'ट्विटर ब्वाय' 

उन्होंने तेजस्वी की ओर इशारा करते आरोप लगाया कि राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे. सदन में जनहित का एक भी सवाल न पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. ऐसे 'ट्विटर ब्वाय' के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर विपक्षी पार्टी जीरो पर आ गई. अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी इनकार कर दिया है. 

'किसी को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखे' 

मोदी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार में 'पावर वॉर' के साथ-साथ तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर दायर मुकदमों से भी आरजेडी के युवराज (तेजस्वी) की हताशा बढ़ी है. उन्होंने आरजेडी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को 'महिला विरोधी' बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए.

'बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है'

मोदी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की पत्नी से तलाक मामले की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के दो विधायक जब लालू परिवार की पीड़ित बहू के खिलाफ बयान देते हों, तब बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.