पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद का प्रत्याशी घोषित किया है, उनका इस घटक के किसी दल पर विश्वास नहीं है.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं.' उन्होंने कहा, 'वह पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके.'
-
राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें सीएम- प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वे पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके। pic.twitter.com/oxy0bDYRXl
">राजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें सीएम- प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020
वे पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके। pic.twitter.com/oxy0bDYRXlराजद ने महागठबंधन के घटक दलों से राय लिए बिना 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए जिन्हें सीएम- प्रत्याशी घोषित किया, उन पर किसी दल का विश्वास नहीं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020
वे पिछले 32 महीनों में विरोधी दल के नेता के रूप में कोई भरोसेमंद छवि नहीं बना सके। pic.twitter.com/oxy0bDYRXl
'बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे ट्विटर ब्वाय'
डिप्टी सीएम ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे. सदन में जनहित का एक भी सवाल नहीं पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे. ऐसे 'ट्विटर ब्वाय' के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर विपक्षी पार्टी जीरो पर आ गई. अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी इनकार कर दिया है.
-
राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे। सदन में जनहित का एक भी सवाल न पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। ऐसे
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ट्विटर ब्वाय के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर पार्टी जीरो पर आ गई।
अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी... pic.twitter.com/25xqWwh8Iy
">राजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे। सदन में जनहित का एक भी सवाल न पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। ऐसे
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020
ट्विटर ब्वाय के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर पार्टी जीरो पर आ गई।
अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी... pic.twitter.com/25xqWwh8Iyराजद के बड़े नेता चमकी बुखार और बाढ़ जैसी आपदा के समय जनता के बीच नहीं दिखे। सदन में जनहित का एक भी सवाल न पूछने वाले नेता केवल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। ऐसे
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020
ट्विटर ब्वाय के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ने पर पार्टी जीरो पर आ गई।
अब उन्हें नेता मानने से कांग्रेस ने भी... pic.twitter.com/25xqWwh8Iy
ये भी पढ़ेंः ...तो क्या बिहार में MLC का रिजल्ट तय कर देगा 2020 का फाइनल!
'किसी को महिला विरोधी बताने से पहले अपना घर देखें'
मोदी ने आरोप लगाया कि लालू परिवार में 'पावर वॉर' के साथ-साथ तलाक और घरेलू हिंसा को लेकर दायर मुकदमों से भी आरजेडी के युवराज (तेजस्वी) की हताशा बढ़ी है. उन्होंने आरजेडी की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को 'महिला विरोधी' बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए.
-
जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को " महिला विरोधी" बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजद के दो विधायक जब लालू परिवार.... pic.twitter.com/ih0CpS0wwn
">जिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को " महिला विरोधी" बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020
राजद के दो विधायक जब लालू परिवार.... pic.twitter.com/ih0CpS0wwnजिस पार्टी की सियासी सरपरस्ती मिलने से राजबल्लभ यादव और अरुण यादव जैसे लोग विधायक बनने पर जनता की सेवा करने के बजाय गरीबों की नाबालिग बेटियों से बलात्कार जैसा अपराध करते हैं, उसे दूसरों को " महिला विरोधी" बताने से पहले अपना घर देखना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 9, 2020
राजद के दो विधायक जब लालू परिवार.... pic.twitter.com/ih0CpS0wwn
'बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है'
मोदी ने लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की पत्नी से तलाक मामले की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि राजद के दो विधायक जब लालू परिवार की पीड़ित बहू के खिलाफ बयान देते हों, तब बिहार की आम बेटी-बहू इनसे क्या उम्मीद कर सकती है.