ETV Bharat / state

2024 तक अयोध्या और अबू धाबी में एक साथ पूरा होगा मंदिर निर्माण कार्यः सुशील मोदी - Temple in UAE

अबू धाबी में हिंदू मंदिर के लिए क्राउन प्रिंस ने 27 एकड़ भूमि निशुल्क दी है. यूएई गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने उनका आभार प्रकट किया है. इस बात की जानकारी सुशील कुमार मोदी ने दी है. पढ़ें रिपोर्ट..

यूएई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल
यूएई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:08 PM IST

अबू धाबी/पटना: राज्य सभा सांसद सुशील मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अमीरात की यात्रा पर पहुंचे 6 सदस्यीय दल में से एक में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है, संयुक्त अरब अमीरात पहला मुसलिम देश है, जहां 500 करोड़ की लागत से 160 फीट ऊंचा हिंदू मंदिर बन रहा है. इसके लिए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने 27 एकड़ भूमि निशुल्क दी है. ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्राउन प्रिंस के प्रति आभार प्रकट किया (SuShil Kumar Modi Expresses Gratitude to UAE Crown Prince) है.

यह भी पढ़ें- अबू धाबी में बन रहा है अयोध्या जैसा राम मंदिर, जानें इसकी खासियत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अमीरात की यात्रा पर पहुंचे 6 सदस्यीय दल में शामिल राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांस्कृतिक सौहार्द कूटनीति का यह सुफल है कि मंदिर निर्माण के लिए इस मुसलिम देश ने काफी उदारता दिखायी. उन्होंने कहा कि 2024 में जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका होगा, तभी अमीरात में मंदिर निर्माण पूरा हो रहा होगा.

सुशील मोदी ने बताया कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मंदिर के 13 एकड़ भूभाग में 3 हेलीपैड और 1200 गाड़ियों के लिए पार्किंग अबू धाबी सरकार अपने खर्च से बनाएगी. अबू धाबी के एक वरिष्ठ मंत्री ने इस मंदिर के शिलान्यास के दौरान इस नींव में ईंट रखने का काम किया था. आपको बताएं कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्राउन प्रिंस के प्रति आभार प्रकट किया है. मंदिर स्थल पर जाकर निर्माण कार्य देखा और वहां ईंटें रखीं. कहा कि यह मंदिर इस मुस्लिम देश में सर्वधर्म समभाव के भारत के आदर्श को मजबूत करेगा. अमीरात की तरह दूसरे मुस्लिम देश बहरीन की सरकार ने भी हिंदू मंदिर के लिए भूमि दान की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


अबू धाबी/पटना: राज्य सभा सांसद सुशील मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अमीरात की यात्रा पर पहुंचे 6 सदस्यीय दल में से एक में शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है, संयुक्त अरब अमीरात पहला मुसलिम देश है, जहां 500 करोड़ की लागत से 160 फीट ऊंचा हिंदू मंदिर बन रहा है. इसके लिए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने 27 एकड़ भूमि निशुल्क दी है. ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्राउन प्रिंस के प्रति आभार प्रकट किया (SuShil Kumar Modi Expresses Gratitude to UAE Crown Prince) है.

यह भी पढ़ें- अबू धाबी में बन रहा है अयोध्या जैसा राम मंदिर, जानें इसकी खासियत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में अमीरात की यात्रा पर पहुंचे 6 सदस्यीय दल में शामिल राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांस्कृतिक सौहार्द कूटनीति का यह सुफल है कि मंदिर निर्माण के लिए इस मुसलिम देश ने काफी उदारता दिखायी. उन्होंने कहा कि 2024 में जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका होगा, तभी अमीरात में मंदिर निर्माण पूरा हो रहा होगा.

सुशील मोदी ने बताया कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मंदिर के 13 एकड़ भूभाग में 3 हेलीपैड और 1200 गाड़ियों के लिए पार्किंग अबू धाबी सरकार अपने खर्च से बनाएगी. अबू धाबी के एक वरिष्ठ मंत्री ने इस मंदिर के शिलान्यास के दौरान इस नींव में ईंट रखने का काम किया था. आपको बताएं कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने क्राउन प्रिंस के प्रति आभार प्रकट किया है. मंदिर स्थल पर जाकर निर्माण कार्य देखा और वहां ईंटें रखीं. कहा कि यह मंदिर इस मुस्लिम देश में सर्वधर्म समभाव के भारत के आदर्श को मजबूत करेगा. अमीरात की तरह दूसरे मुस्लिम देश बहरीन की सरकार ने भी हिंदू मंदिर के लिए भूमि दान की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.