ETV Bharat / state

बोले सुशील मोदी- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कोरोना को लेकर बनाना चाहती थी मुद्दा

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना से 40,000 से ज्यादा लोग की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में मात्र 961 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है. हमने लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार किया है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:01 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष मुद्दाविहीन है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. 2 महीने पहले विपक्ष जिस कोरोना को मुद्दा बनाना चाह रहा थी. वह मुद्दा भी उसे हाथ नहीं लगा. बिहार में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित हो चुकी है.

patna
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

'स्वास्थ्य सेवाओं का किया सुधार'
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना से 40,000 से ज्यादा लोग की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में मात्र 961 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है. हमने लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार किया है. हमारा टेस्टिंग भी अन्य प्रदेशों से ज्यादा है. महाराष्ट्र में अभी तक 75 लाख लोगों की टेस्टिंग हुई है, जबकि बिहार में इसकी संख्या 85 लाख से ज्यादा है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने कई उपाय किए और टेस्टिंग लगातार बढ़ाते रही है. जिसका परिणाम दिख रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विपक्ष के पास आप कोई मुद्दा नहीं है'
सुमो ने कहा कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के मुकाबले बिहार में कोरोना नियंत्रित है. उन्होंने कहा कि अब बिहार के हालात ऐसे हैं कि कोरोना को लेकर जो अस्पताल बनाए गए थे. वहां मरीजों की संख्या काफी कम है. इसलिए विपक्ष के पास आप कोई मुद्दा नहीं है. कोरोना नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसी का परिणाम है कि यहां मौत की संख्या ज्यादा नहीं हुई है.

'विपक्ष में बैठे लोग कर रहे अनाप-शनाप बयान बाजी'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है. अभी भी लोगों को सचेत रहना चाहिए, लेकिन सरकार ने इसको लेकर पूरी व्यवस्था कर रखा है. किसी को डरने की भी जरूरत नहीं है. सुशील मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन है और जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिहार में विकास किया है. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहने के कारण विपक्ष में बैठे लोग अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष मुद्दाविहीन है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. 2 महीने पहले विपक्ष जिस कोरोना को मुद्दा बनाना चाह रहा थी. वह मुद्दा भी उसे हाथ नहीं लगा. बिहार में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित हो चुकी है.

patna
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

'स्वास्थ्य सेवाओं का किया सुधार'
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना से 40,000 से ज्यादा लोग की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में मात्र 961 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई है. हमने लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का सुधार किया है. हमारा टेस्टिंग भी अन्य प्रदेशों से ज्यादा है. महाराष्ट्र में अभी तक 75 लाख लोगों की टेस्टिंग हुई है, जबकि बिहार में इसकी संख्या 85 लाख से ज्यादा है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए सरकार ने कई उपाय किए और टेस्टिंग लगातार बढ़ाते रही है. जिसका परिणाम दिख रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विपक्ष के पास आप कोई मुद्दा नहीं है'
सुमो ने कहा कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के मुकाबले बिहार में कोरोना नियंत्रित है. उन्होंने कहा कि अब बिहार के हालात ऐसे हैं कि कोरोना को लेकर जो अस्पताल बनाए गए थे. वहां मरीजों की संख्या काफी कम है. इसलिए विपक्ष के पास आप कोई मुद्दा नहीं है. कोरोना नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसी का परिणाम है कि यहां मौत की संख्या ज्यादा नहीं हुई है.

'विपक्ष में बैठे लोग कर रहे अनाप-शनाप बयान बाजी'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है. अभी भी लोगों को सचेत रहना चाहिए, लेकिन सरकार ने इसको लेकर पूरी व्यवस्था कर रखा है. किसी को डरने की भी जरूरत नहीं है. सुशील मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दाविहीन है और जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिहार में विकास किया है. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहने के कारण विपक्ष में बैठे लोग अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.