पटना: चित्रगुप्त पूजा समिति गर्दनीबाग द्वारा गर्दनीबाग ठाकुरबारी में चित्रगुप्त पूजन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंचल कुमार सहित कई जेडीयू के नेताओं ने भी शिरकत की. मौके पर आयोजन समिति द्वारा गरीब बच्चों को भी पुरस्कृत भी किया गया.
'चित्रगुप्त महाराज के पूजन समारोह का किया गया आयोजन'
चित्रगुप्त पूजन समारोह में पहुंचे जेडीयू के विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा कि आज अक्षर देवता चित्रगुप्त महाराज के पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. निश्चित तौर पर इस अवसर पर हमने चित्रगुप्त महाराज से यही वरदान मांगा है कि बिहार की युवा पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़े और बिहार में शांति सद्भाव बनी रहे.
'चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा बनाकर की जाती है पूजा'
बता दें कि आज के दिन कायस्थ जाति के लोग चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा करते हैं. आज पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में चित्रगुप्त पूजन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कई दलों के नेता भी वहां मौजूद रहे.