पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक ओर जहां बॉलीवुड में शोक की लहर है. वहीं, परिजन सदमे में है. इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने इसे सुसाइड नहीं हत्या करार दिया है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
पुलिस दबाव में थे सुशांत
सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा है कि सुशांत एक दिलेर क्षत्रिय था. वह कभी इस तरह का कदम नहीं उठा सकता है. यह हत्या है इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. महाराष्ट्र पुलिस के दबाव में आकर बच्चे ने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं होती है तो यह बिहार का दुर्भाग्य होगा.
मुंबई स्थित आवास में की आत्महत्या
बता दें कि सुशांत सिंह ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के बाद से उनके पटना स्थित राजीवनगर आवास में मातम पसरा हुआ है. आत्महत्या की खबर के बाद से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. उनके पिता फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.