पटना: काफी लंबे समय से चल रहे अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधेपुरा, पूर्णिया और किशनगंज को दौरा रद्द कर दिया है. बता दें कि किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड के वेनुगढ़ में 10 नवंबर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था.
बता दें कि शुक्रवार को सीएम सूबे के चार जिलों के दौरे पर निकले थे. अपने दो दिवसीय चंपारण प्रवास के दौरान अहले सुबह मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व स्थित कौलेश्वर मंदिर का दर्शन किया. इस दौरान राम मंदिर मसले पर उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला होगा वो सम्मानजनक होगा. उन्होंने आम जनता से सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की.
सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर
अयोध्या मामले में आज सुबह 10.30 बजे फैसला आएगा. इसे लेकर सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना में डीएम के निर्देश पर स्कूल जाने वाले रुट पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. भोजपुर में जिलाधिकारी ने अपरिहार्य कारणों से जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
बेगूसराय के जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
अरवल में भी अयोध्या मामले के फैसले को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी स्कूल कॉलेज बंद हैं. डीएम और एसपी सुरक्षा व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बेगूसराय में अयोध्या विवाद को देखते हुए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. किसी भी तरह की सूचना आदान प्रदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06243-222835 जारी किया गया है.
किशनगंज में भी हाई अलर्ट जारी
किशनगंज में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. देर रात से ही चौक-चौराहों और विशेष स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज शहर में सभी स्कूल बंद रहेंगे. इधर, गया के मोक्षधाम में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतेजाम किया गया है. सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
लोगों से शांति बनाये रखने की अपील
अयोध्या फैसले को लेकर अररिया के जिलाधिकारी श्री बैद्यनाथ यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले फैसले सौहार्दपूर्ण तरीके से देखे और शांति व्यवस्था बनाये रखें. जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में अतिरिक्त सुरक्षा के साथ कई स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती रहेगी.
आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा व्हाट्सफ ग्रूप में भी प्रतिक्रिया या भावना को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज भेजने पर ऐड्मिन तथा अन्य दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
वीडियोग्राफी और सीसीटीवी के माध्यम से विशेष नजर
सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को थाना अध्यक्षों के साथ लगातार अपने -अपने प्रखंडों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है.
सभी स्कूलों को बन्द करने का आदेश
बक्सर में भी अयोध्या मामले में फैसला को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को बन्द करने का आदेश दिया है. रेलवे स्टेशन पर भी हाई अलर्ट है. सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर है. इसके अलावा छपरा जिले में भी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले के नई बाजार करीम चक खनुआ इलाके में मिलादनवी को लेकर सजावट की गई है. छपरा स्टेशन पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. अभी तक स्थिति शांति पूर्ण है. यहां स्कूल और कॉलेज खुले हुए हैं.