गयाः जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जन जन पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन स्क्रूटनी में रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत के संवाददाता पर पत्थर और ईंट से हमला किया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रत्याशी सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.
समर्थकों ने की रोड़े बाजी
खिजरसराय अनुमंडल कार्यालय में जन जन पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के स्क्रूटनी में नॉमिनेशन रद्द किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने अनुमंडल कार्यालय में रोड़े बाजी की. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर हंगामा शांत कराने में जुट गई.
पत्रकार को नेता के समर्थकों ने पीटा
हंगामा कर रहे समर्थकों को भगाने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई. इस दौरान ईटीवी भारत के संवददाता धर्मेंद्र कुमार भी समर्थकों के चंगुल में फंस गए. नेता के समर्थकों ने उनको बुरी तरह से पीटा. फिलहाल पत्रकार का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया जा रहा है.
दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसके साथ ही सभी दल के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.