पटना: देशभर में एक ओर जहां नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन निकाला जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अब इस कानून के समर्थन में भी रैली निकाली जाने लगी हैं.
भागलपुर में भाजपा और विभिन्न संगठनों ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में विशाल रैली आयोजित की गई. यह रैली शहर के घंटाघर चौक स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से शुरू होकर भगत सिंह चौक ,खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड होते हुए स्टेशन चौक पर पहुंची. इस दौरान समर्थन यात्रा में शामिल लोगों ने शंखनाद करते हुए एनआरसी लागू करने और देश के अंदर घुसे घुसपैठियों को बाहर करने की मांग का नारा लगा रहे.
सैकड़ों महिलाओं नें लिया भाग
एनआरसी और सीएए के समर्थन यात्रा का नेतृत्व भाजपा मीडिया प्रभारी दर्शन कुमार सिंह कर रहे थे. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल, हिंदू एकता संगठन समेत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महिला कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.
'पूरे देश में लागू हो सीएए कानून'
मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी दर्शन कुमार सिंह बताया कि पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाए और देश से घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए. वहीं, दुर्गा वाहिनी की अर्चना ठाकुर ने बताया कि सीएए और एनआरसी के समर्थन में विशाल जन समर्थन यात्रा पर निकले है. हम और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संदेश देना चाहते हैं कि आप के समर्थन में पूरा देश खड़ा है. किसी के आगे झुकना नहीं है.
सुपौल में भी नकाली गई विशाल समर्थन यात्रा
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर नागरिक मंच के बैनर तले सुपौल में भी एक जनसमर्थन यात्रा निकाली गई. यह यात्रा जिले के गांधी मैदान से शहर के अम्बेडकर चौक, लोहिया नगर, हटखोला रोड, स्टेशन रोड, महावीर चौक होते हुए कोसी प्रोजेक्ट, भेलाही सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए फिर से गांधी मैदान में ही संपन्न हुई.
'अल्पसंख्यक समाज में फैलाया गया डर'
इस रैली का नेतृत्व नागरिक मंच सुपौल के संयोजक संतोष प्रधान कर रहे थे. मौके पर भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि इस कानून को लेकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों में भय फैलाया गया है. यह कानून देश हित में है, इसलिए पूरे देश के लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए. यह कानून विदेशी घुसपैठियों के लिए है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस कानून को समझ कर इसका समर्थन करें.