पटनाः तेजस्वी कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर भले ही बिहार में राजनीति गरम हो, लेकिन आरजेडी की इस यात्रा पर महागठबंधन के सहयोगी दल खुलकर समर्थन देने वाले हैं. 23 फरवरी को तेजस्वी यादव की पहली सभा में महागठबंधन के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
महागठबंधन के सहयोगी दल तेजस्वी के साथ
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने वाले हैं. इस यात्रा के माध्यम से तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला बोलेंगे. तेजस्वी यादव की इस यात्रा के शुरू होने से पहले सत्ता पक्ष भले ही तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हों लेकिन महागठबंधन के सहयोगी दल तेजस्वी यादव को खुलकर समर्थन करने वाले हैं.
'नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे नौजवान'
आरजेडी बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी को लेकर नौजवान दर-दर भटक रहे हैं. सरकार के आंख पर पट्टी बंधी है. जिसको खोलने के लिए तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने वाले हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस यात्रा में सहयोगी दल भी साथ देंगे. क्योंकि यह मुद्दा जनहित का है.
तेजस्वी यादव को सहयोगी दलों का समर्थन
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव की यह यात्रा बहुत अच्छी यात्रा है, जिस तरह से नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसलिए तेजस्वी यादव यह यात्रा कर रहे हैं , यह अच्छी बात है. हम लोग उनकी इस यात्रा में शामिल भी होंगे. हमारे दल के नेता उनके साथ मंच भी साझा करेंगे.
आरएलएसपी का भी मिलेगा समर्थन
वहीं, आरएलएसपी प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा कर रहे हैं. यह अच्छी बात है. कोई भी व्यक्ति इस मुद्दे पर उनके साथ रहेगा और हमारी पार्टी उनकी इस यात्रा में खुलकर समर्थन देगी.
कॉर्डिनेशन कमेटी को लेकर हो रही चर्चा
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर महागठबंधन दल के नेता भले ही खुलकर समर्थन देने की बात कह रहे हों, लेकिन अंदर खाने की बात करें तो कॉर्डिनेशन कमेटी को लेकर तेजस्वी यादव पर महागठबंधन के नेता खुलकर बोलते हुए नजर भी आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि 23 फरवरी को तेजस्वी यादव की जो पहली सभा होगी, उसमें महागठबंधन दल के कितने बड़े नेता उनके साथ मंच साझा करते हैं.