पटना: आनंद विहार से पटना, पुणे से दानापुर, उधना से मालदा टाउन के लिए 1-1 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसलिए ट्रेनों पर नजर रखा जा रहा है. जिस रूट में रेल यात्रियों की जरूरत के लिए ट्रेन चलाने का जरूरत है, उस रूट पर रेलवे प्रशासन के तरफ से ऐलान किया जा रहा है. 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही दी जा चुकी है. इसी कड़ी में आनंद विहार से पटना, पुणे से दानापुर, उधना से मालदा टाउन के लिए 1 मई से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Railway tourism: इतनी कम कीमत में ट्रेन से तीर्थ यात्रा का उठाएं लाभ, होटल, खाना सहित कई सारी सुविधा फ्री
पटना से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन: मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04866 आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 1 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन 12:55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 14:50 बजे आरा 15:15 बजे दानापुर रुकते हुए 16:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 2 मई से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17:45 बजे खुलकर 18:05 बजे दानापुर 18:40 बजे आएगी. 21:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. फेस्टिवल स्पेशल अप एंड डाउन दिशा में कानपुर प्रयाग राज जंक्शन वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आरा दानापुर स्टेशन पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 1द्वितीय श्रेणी के 5 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 13 कोच लगाए जाएंगे.
इन स्टेशनों के लिए भी स्पेशल ट्रेन: इसी कड़ी में आज 30 अप्रैल से गाड़ी संख्या 01121 पुणे दानापुर 21 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पुणे से 16 15:00 खुलकर अगले दिन 19:00 पंडित दीनदयाल उपाध्याय 20:35 बजे बक्सर 21:55 बजे आरा रुकते हुए 23:15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01122 दानापुर पुणे अनारक्षित स्पेशल 2 मई से 23 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 12:15 बजे खुलकर 1:45 बजे आ रहा 2:48 बजे बक्सर 15:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उसके अगले दिन 12:05 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे. वहीं, 01683 पटना आनंद विहार सुपर स्पेशल आज पटना से 17:45 बजे खुलकर 18. 5:00 बजे दानापुर 18:40 बजे आ रहा 21:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी 1, तथा तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 पौधे लगाए गए हैं और शयनयान शयनयान के 8 कोच व साधारण श्रेणी के 10 कोच लगाए गए हैं.
आज दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन: वहीं, दिल्ली बरौनी समर स्पेशल आज 30 अप्रैल को दिल्ली से 8:05 बजे खुलकर अगले दिन 2:20 बजे छपरा एवं 3:40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04061 बरौनी दिल्ली समर स्पेशल कल 1 मई को बरौनी से 8:30 बजे खुलकर 10:00 बजे हाजीपुर पहुंचेगी. 11:40 बजे छपरा रुकते हुए अगले दिन 5:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 1 शयनयान श्रेणी के 15 एक साधारण श्रेणी के 5 कोच लगाए गए हैं.