ETV Bharat / state

ईंडो-चाइना बॉर्डर पर पटना के सुनील कुमार शहीद, बोला भाई- व्यर्थ नहीं जाना चाहिए बलिदान

शहीद सुनील कुमार के परिजनों का कहना है कि 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना ज्वाइन की थी. एक साल पहले ही इनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी. उससे पहले वे दानापुर में ही तैनात थे. सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार भी 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए. परिवार फिलहाल दानापुर में रहता है.

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 5:27 PM IST

शहीद सुनील कुमार
शहीद सुनील कुमार

पटना (बिहटा): राजधानी से सटे बिहटा के तारानगर के रहने वाले जवान सुनील कुमार भारत-चीन सेनाओं के झड़प में शहीद हो गए. सुनील बिहार रेजिमेंट के जवान थे. लद्दाख के एलएएसी पर चीनी सैनिक से झड़प में उन्होंने अपनी शहादत दी. इसकी सूचना से गांव में मातम का माहौल है.

India-China face off
रोती-बिलखती शहीद सुनील कुमार की मां

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
जवान के शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव तारानगर पहुंची उनके बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. शहीद जवान सुनील कुमार के गांव वाले उनपर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं लोगों में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोग भारत सरकार से चीन और उनके सैनिकों पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

India-China face off
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

2002 में बिहार रेजिमेंट से ज्वाइन की सेना
शहीद सुनील कुमार के परिजनों का कहना है कि 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना ज्वाइन की थी. एक साल पहले ही इनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी. उससे पहले वे दानापुर में ही तैनात थे. सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार भी 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए. परिवार फिलहाल दानापुर में रहता है.

India-China face off
बिहार रेजीमेंटल सेंटर

चीन के खिलाफ गुस्से से भरे हैं परिजन
चीन के खिलाफ गुस्से से भरे शहीद सुनिल के बड़े भाई अनिल कुमार कहते हैं कि उसकी शहादत पर गर्व है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. हमने ही उसे पढ़ाया-लिखाया. 2002 में वह इंडियन आर्मी का हिस्सा बना. तारानगर सिकरिया पंचायत के सुनील कुमार की शादी 2003 में हुई. शहीद अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं.

India-China face off
शहादत की खबर पर दानापुर आवास में जुटे लोग

शहीद सुनील के पार्थिव शरीर का इंतजार
एलएसी पर दो दिन पहले चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. इन शहीदों में बिहार रेजिमेंट के सुनील कुमार भी शामिल थे. पूरे गांव को अब शहीद सुनील के पार्थिव शरीर का इंतजार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना (बिहटा): राजधानी से सटे बिहटा के तारानगर के रहने वाले जवान सुनील कुमार भारत-चीन सेनाओं के झड़प में शहीद हो गए. सुनील बिहार रेजिमेंट के जवान थे. लद्दाख के एलएएसी पर चीनी सैनिक से झड़प में उन्होंने अपनी शहादत दी. इसकी सूचना से गांव में मातम का माहौल है.

India-China face off
रोती-बिलखती शहीद सुनील कुमार की मां

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
जवान के शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव तारानगर पहुंची उनके बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. शहीद जवान सुनील कुमार के गांव वाले उनपर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं लोगों में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोग भारत सरकार से चीन और उनके सैनिकों पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

India-China face off
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

2002 में बिहार रेजिमेंट से ज्वाइन की सेना
शहीद सुनील कुमार के परिजनों का कहना है कि 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना ज्वाइन की थी. एक साल पहले ही इनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी. उससे पहले वे दानापुर में ही तैनात थे. सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार भी 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए. परिवार फिलहाल दानापुर में रहता है.

India-China face off
बिहार रेजीमेंटल सेंटर

चीन के खिलाफ गुस्से से भरे हैं परिजन
चीन के खिलाफ गुस्से से भरे शहीद सुनिल के बड़े भाई अनिल कुमार कहते हैं कि उसकी शहादत पर गर्व है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. हमने ही उसे पढ़ाया-लिखाया. 2002 में वह इंडियन आर्मी का हिस्सा बना. तारानगर सिकरिया पंचायत के सुनील कुमार की शादी 2003 में हुई. शहीद अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं.

India-China face off
शहादत की खबर पर दानापुर आवास में जुटे लोग

शहीद सुनील के पार्थिव शरीर का इंतजार
एलएसी पर दो दिन पहले चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी. इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. इन शहीदों में बिहार रेजिमेंट के सुनील कुमार भी शामिल थे. पूरे गांव को अब शहीद सुनील के पार्थिव शरीर का इंतजार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
Last Updated : Jun 17, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.