पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के विवादित बयान (Controversial statement on Ramcharitmanas) को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद BJP की ओर से लगातार विरोध जताया जा रहा है. इधर मंगलवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के विरोध में पटना में सुंदकांड किया गया. भाजपा महिला मोर्चा की ओर से रामचरितमानस पर विवादित बयान का विरोध किया गया है. कहा कि ऐसे मंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए. शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर लोगों में भी आक्रोश बढ़ गया है.
यह भी पढ़ेंः JDU counter tweet: शिक्षा मंत्री के 'तेजस्वी बिहार' के ट्वीट पर JDU का हमला, नीरज कुमार ने नीतीश के लिए किया ये ट्वीट
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे तक आंदोलन जारीः शिक्षा मंत्री के विवादित बयान को लेकर भाजपा आक्रमक है. BJP रामचरितमानस पर विवादित बयान को लेकर आंदोलन चलाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की महिला मोर्चा ने पूरे बिहार में मंत्री का विरोध करने का फैसला लिया है. इसके लिए राज्य भर में महिला मोर्चा ने विरोध स्वरूप मंदिर में सुंदरकांड पाठ का फैसला लिया है. बिहार के तमाम जिलों में महिला मोर्चा की ओर से विरोध जारी है. मंत्री चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ महिलाओं में गुस्सा है. महिलाएं सुंदरकांड पाठ के जरिए विरोध जता रही हैं.
शिक्षा मंत्री माफी मांगेः महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं राजधानी पटना में उतरी हैं. वीर चंद पटेल पथ स्थित हनुमान मंदिर में महिलाओं ने विधिवत तौर पर सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दी है. महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जानबूझकर हिंदू धर्म के खिलाफ तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बयान दिया है. हम ऐसे बयान की तीखी भर्त्सना करते हैं. लाजवंती झा ने कहा कि जब तक शिक्षा मंत्री माफी नहीं मांगते हैं तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.
"बिहार के शिक्षा मंत्री जिस तरह से रामायण को गलत बताया है. रामायण के मायने को गलत तरीके प्रस्तुत किया गया है. उसके विरोध में हमलोग आज सुंदरकांड का आयोजन किए हैं. प्रभु श्रीराम शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि दें जो इस तरह के भाषा का इस्तेमान नहीं करें. मंत्री ने जानबुझ कर ऐसा बयान दिए हैं. इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए."- लाजवंती झा, अध्यक्ष, महिला मोर्चा