ETV Bharat / state

कोरोना संकट को लेकर प्रशासन ने दिखाई सख्ती, सूर्य मंदिर गेट में लगाया ताला

नहाए खाए के साथ ही लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. शनिवार को व्रती खरना पूजा कर रहीं है. कोरोना संक्रमण का असर चैती छठ पर देखने को मिल रहा है.

मंदिर गेट में लगा ताला
मंदिर गेट में लगा ताला
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:43 PM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गई है चार दिवसीय महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू होने के बाद आज दूसरे दिन लोहंदा के दिन छठ व्रती खीर रोटी प्रसाद बनाकर भगवान भाष्कर के भोग के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बिहार सरकार की ओर से छठ व्रत के मद्देनजर मंदिर के गेट को छठ व्रतियों के लिए पूर्णत: बंद कर दिया है. जिसके कारण छठव्रतियों में मायूसी छायी हुई है.

ये भी पढ़ें- व्रती कर रहीं खरना पूजा, कोरोना के चलते छठ घाट सील

मंदिर गेट में लगा ताला
राजधानी से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित द्वापरकालीन उलार्क सूर्य मंदिर पटना औरंगाबाद स्टेट हाइवे 2 पर अवस्थित है. इसका वर्णन महापुराण में भी किया गया है. यहां साल में दो बार काफी छठव्रतियों की भीड़ उमड़ती है. कार्तिक माह और चैत माह में राज्य और दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में छठव्रती यहां अपने पूर्ण मनीता उतारने के लिए आते हैं. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मंदिर गेट में तालाबंदी करवाकर भीड़ लगाने पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद आस्था पर भरोसा कर छठव्रति मंदिर पोखर पर पहुंचने लगे हैं.

Patna
पोखर पर जुटे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण: चैती छठ पर्व पर भी पड़ा कोरोना का साया, महंगे हुए पूजा के सामान
"जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अनुमंडल प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है. इसके पूर्व में भी कोरोना संकट के कारण प्रतिबंध लगाया गया था. फिर भी छठव्रती काफी संख्या में आकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं. वहीं, इस बार भी प्रशासन के रोक के बाद भीड़ जुटने की संभावना है."- श्री श्री अवध बिहारी दास, प्रधान महंत

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना पर आस्था भारी
पटना से आये छठव्रती ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी मंदिरों को बंद कराया गया है. लेकिन कोरोना पर आस्था भारी पड़ रहा है. प्रतिबंध के बावजूद छठ व्रती अपने पुत्र और पति के मनीता उतारने के लिए उलार्क सूर्य मंदिर पोखर पर डेरा जमाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसी तरह पोखर पर रहकर ही भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

पटना: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गई है चार दिवसीय महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू होने के बाद आज दूसरे दिन लोहंदा के दिन छठ व्रती खीर रोटी प्रसाद बनाकर भगवान भाष्कर के भोग के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बिहार सरकार की ओर से छठ व्रत के मद्देनजर मंदिर के गेट को छठ व्रतियों के लिए पूर्णत: बंद कर दिया है. जिसके कारण छठव्रतियों में मायूसी छायी हुई है.

ये भी पढ़ें- व्रती कर रहीं खरना पूजा, कोरोना के चलते छठ घाट सील

मंदिर गेट में लगा ताला
राजधानी से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित द्वापरकालीन उलार्क सूर्य मंदिर पटना औरंगाबाद स्टेट हाइवे 2 पर अवस्थित है. इसका वर्णन महापुराण में भी किया गया है. यहां साल में दो बार काफी छठव्रतियों की भीड़ उमड़ती है. कार्तिक माह और चैत माह में राज्य और दूसरे प्रदेशों से काफी संख्या में छठव्रती यहां अपने पूर्ण मनीता उतारने के लिए आते हैं. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मंदिर गेट में तालाबंदी करवाकर भीड़ लगाने पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद आस्था पर भरोसा कर छठव्रति मंदिर पोखर पर पहुंचने लगे हैं.

Patna
पोखर पर जुटे श्रद्धालु

ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण: चैती छठ पर्व पर भी पड़ा कोरोना का साया, महंगे हुए पूजा के सामान
"जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अनुमंडल प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया है. इसके पूर्व में भी कोरोना संकट के कारण प्रतिबंध लगाया गया था. फिर भी छठव्रती काफी संख्या में आकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं. वहीं, इस बार भी प्रशासन के रोक के बाद भीड़ जुटने की संभावना है."- श्री श्री अवध बिहारी दास, प्रधान महंत

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना पर आस्था भारी
पटना से आये छठव्रती ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी मंदिरों को बंद कराया गया है. लेकिन कोरोना पर आस्था भारी पड़ रहा है. प्रतिबंध के बावजूद छठ व्रती अपने पुत्र और पति के मनीता उतारने के लिए उलार्क सूर्य मंदिर पोखर पर डेरा जमाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसी तरह पोखर पर रहकर ही भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.