ETV Bharat / state

पटनाः अशोक नगर संप हाउस की 5 में से 2 मशीनें खराब, नहीं हो रही तेजी से जल निकासी - Water logging in Patna

अशोक नगर सम्प हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर का दावा है कि आज शाम तक लोगों को राहत मिल जाएगी. संप हाउस का मोटर कल ही खराब हुआ है, उसे आज ठीक करा लिया जाएगा.

संप हाउस
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 1:56 PM IST

पटनाः कंकड़बाग के बड़े हिस्से की जल निकासी के लिए अशोक नगर में संप हाउस का निर्माण कराया गया है. लेकिन इस संप हाउस की 5 में से 2 मशीनें खराब पड़ीं हैं. इस कारण संप हाउस पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रहा है. अशोक नगर संप हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर रत्न कुमार का कहना है कि जल्द ही खराब मोटर को ठीक करा लिया जाएगा और लोगों को आज शाम तक बड़ी राहत मिलेगी.

patna
जल जमाव में जाते लोग

बेकार पड़ीं हैं मशीने
कंकड़बाग इलाके से आसानी से जल की निकासी हो सके, इसके लिए अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर सम्प हाउस का निर्माण कराया गया है. इस बार जिस तरह से लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई और उसके बाद जलजमाव की स्थिति बन गई, उससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई. उधर नए सम हाउस की पांच में से दो मशीनें खराब पड़ी हैं. इसके कारण पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं खींचा जा सका है.

patna
पानी में चलने को मजबूर लोग

नहीं हो रही जल निकासी
वहीं, एनबीसीसी के हनुमान नगर स्थित मोटर पंप भी खराब है और इस कारण कंकड़बाग के बड़े हिस्से का जल निकासी तेजी से नहीं हो रहा है. अशोक नगर सम्प हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर का दावा है कि आज शाम तक लोगों को राहत मिल जाएगी. संप हाउस का मोटर कल ही खराब हुआ है, उसे भी आज ठीक करा लिया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता

लोगों का जीना हुआ मुश्किल
अशोक नगर संप हाउस से पानी योगीपुर संप हाउस भेजा जाता है, जहां से पानी लिफ्ट करके बाहर फेंका जाता है. लेकिन एनबीसीसी की दो मशीनें जो बड़ी क्षमता की हैं, खराब पड़ीं हैं. जिससे लगातार तीन दिन बारिश के बाद पांचवें दिन भी पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. अब पानी में बदबू भी शुरू हो गई है. इस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.

पटनाः कंकड़बाग के बड़े हिस्से की जल निकासी के लिए अशोक नगर में संप हाउस का निर्माण कराया गया है. लेकिन इस संप हाउस की 5 में से 2 मशीनें खराब पड़ीं हैं. इस कारण संप हाउस पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रहा है. अशोक नगर संप हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर रत्न कुमार का कहना है कि जल्द ही खराब मोटर को ठीक करा लिया जाएगा और लोगों को आज शाम तक बड़ी राहत मिलेगी.

patna
जल जमाव में जाते लोग

बेकार पड़ीं हैं मशीने
कंकड़बाग इलाके से आसानी से जल की निकासी हो सके, इसके लिए अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर सम्प हाउस का निर्माण कराया गया है. इस बार जिस तरह से लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई और उसके बाद जलजमाव की स्थिति बन गई, उससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई. उधर नए सम हाउस की पांच में से दो मशीनें खराब पड़ी हैं. इसके कारण पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं खींचा जा सका है.

patna
पानी में चलने को मजबूर लोग

नहीं हो रही जल निकासी
वहीं, एनबीसीसी के हनुमान नगर स्थित मोटर पंप भी खराब है और इस कारण कंकड़बाग के बड़े हिस्से का जल निकासी तेजी से नहीं हो रहा है. अशोक नगर सम्प हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर का दावा है कि आज शाम तक लोगों को राहत मिल जाएगी. संप हाउस का मोटर कल ही खराब हुआ है, उसे भी आज ठीक करा लिया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता

लोगों का जीना हुआ मुश्किल
अशोक नगर संप हाउस से पानी योगीपुर संप हाउस भेजा जाता है, जहां से पानी लिफ्ट करके बाहर फेंका जाता है. लेकिन एनबीसीसी की दो मशीनें जो बड़ी क्षमता की हैं, खराब पड़ीं हैं. जिससे लगातार तीन दिन बारिश के बाद पांचवें दिन भी पानी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. अब पानी में बदबू भी शुरू हो गई है. इस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.

Intro:पटना-- कंकड़बाग के बड़े हिस्से की जल निकासी के लिए अशोकनगर संप हाउस का निर्माण कराया गया है लेकिन इस संप हाउस के 5 में से 2 मशीन खराब पड़ा है इसके कारण संप हाउस पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रहा है। अशोकनगर संप हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर रत्न कुमार का कहना है कि जल्द ही खराब मोटर को ठीक करा लिया जाएगा और लोगों को आज शाम तक बड़ी राहत मिल जाएगी ।
अशोक संप हाउस से ग्राउंड रिपोर्ट


Body: कंकड़बाग के कई मुहल्लों से आसानी से जल की निकासी हो सके अशोकनगर जीरो पॉइंट पर सम्प हाउस का निर्माण कराया गया है। इस बार जिस प्रकार से लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई और उसके बाद लगातार जलजमाव बना हुआ है उससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है तो वहीं नए सम हाउस का पांच में से दो मशीन खराब पड़ा है इसके कारण पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं खींच पा रहा है साथ ही एनबीसीसी का हनुमान नगर स्थित मोटर पंप भी खराब है और उसके कारण कंकड़बाग के बड़े हिस्से का जल निकासी तेजी से नहीं हो रहा है अशोक नगर सम्प हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर का दावा है कि आज शाम तक लोगों को राहत मिल जाएगी और संप हाउस का मोटर कल ही खराब हुआ है उसे भी आज ठीक करा लिया जाएगा


Conclusion:अशोकनगर संप हाउस से पानी योगीपुर संप हाउस भेजा जाता है जहां से पानी लिफ्ट करके बाहर फेंका जाता है लेकिन एनबीसीसी का दो मशीन जो बड़ी क्षमता का है खराब होने के कारण पानी लगातार तीन दिन हुए बारिश के बाद आज पांचवें दिन भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है अब पानी में बदबू भी शुरू हो गया है और इसके कारण लोगों का जीना दूभर है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.