पटना: पटना हाईकोर्ट में 24 मई से 20 जून तक एक माह गर्मी की छुट्टी रहेगी. जिसके कारण ई फाइलिंग के लिए पोर्टल 22 मई से 20 जून 2021 तक निलंबित रहेगा.
ये भी पढ़ें : HC में जनहित याचिकाओं पर सुनवाई, कोर्ट ने बिहटा ESIC अस्पताल का मांगा पूरा ब्यौरा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मामलों की सुनवाई
इस संबंध में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने एक सूचना जारी की है. सूचना में बताया है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान आवश्यक मुकदमों की व्यवस्था की गई है. इसके लिए अगले चार सप्ताह सोमवार से लेकर गुरुवार तक मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की जाएगी.
जजों की सूची बना दी गई
इन सप्ताहों में जो जज मामलों की सुनवाई करेंगे, उनकी सूची तैयार है. अभी करोना महामारी के कारण पटना हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद हैं. मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही हो रही है.