पटना: बिहार में जल्द ही गन्ना उद्योग विभाग अपना पोर्टल लॉन्च करेगा. विभागीय मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने बताया कि गन्ना उद्योग से जुड़े किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले और उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो, इसके लिए विभाग पोर्टल बनवा रहा है. वहीं, इथेनॉल के साथ गन्ना उद्योग पर भी जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क से जुड़ी औद्योगिक इकाई शुरू करने पर काम जारी
अगले महीने लॉन्च होगा पोर्टल
गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए हम लगातार बैठक कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि गन्ना उद्योग से जुड़े तमाम लोगों की हर समस्या का समाधान हो. उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग नए पोर्टल का निर्माण करवा रहा है. अगले महीने यानी जुलाई में इस पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा. इससे किसानों की सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
पोर्टल पर उपलब्ध होंगी सभी जानकारी
मंत्री ने बताया कि इस पोर्टल पर गन्ना उद्योग से जुड़ी सभी योजनाओं और सुविधाओं को लेकर जानकारी उपलब्ध रहेंगी. किसानों को सभी बीजों के बारे में जानकारी, कृषि उपकरण और उनके बकाया भुगतान की भी जानकारी उन्हें पोर्टल पर मिलेगी.
खाते में होगा अनुदान-भुगतान
प्रमोद कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसानों को कम समय में अधिक लाभ पहुंचे. उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और सभी चीजें पूरी तरीके से पारदर्शी हो, इसके लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों का कोई भी अनुदान और उनका बकाया भुगतान, सीधा किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन किया जाएगा.
सरल और पारदर्शी होगा पोर्टल
खास बात ये भी है कि बिहार के किसान कहीं से भी ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी जानकारी ले सकते हैं. यदि कोई समस्या है तो आवेदन भी ऑनलाइन कर सकते हैं. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम के तहत उन्नत उत्कृष्ट बीच की जानकारी और बीच की खरीदारी भी किसान पोर्टल से ही कर सकेंगे. पोर्टल को इतना सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा कि कोई भी विभाग की वेबसाइट पर जाकर पोर्टल में लॉग-इन कर सकता है और सभी चीजों को देख सकते हैं.