ETV Bharat / state

सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बिहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की रखी मांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 7:59 PM IST

RJD MLA Sudhakar Singh: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बिहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बिहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की मांग की है. पत्र में उन्होंने बिहारवासियों की परेशानी को बताते हुए लिखा कि यहां के लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से बेहतर इलाज कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. यदि बिहार में ही एक संस्थान खुल जाता तो लोगों को काफी सहूलियत होती.

सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र: सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि "आज बिहार के लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से बेहतर इलाज कराने के लिए नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान जाना पड़ता है. यदि बिहार राज्य में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के तर्ज पर एक संस्थान खोल दिया जाए तो बिहार के लोगों का समुचित इलाज यहीं हो जाएगा."

सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

बिहार में आयुर्वेद संस्थान खोलने की मांग: कैमूर के रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र आग्रह करते हुए बिहार में भी एक अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की मांग की. लिखा कि "आयुर्वेद के क्षेत्र में बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का प्रारंभ ही आयुर्वेद संकाय से हुआ था. नालंदा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति रसायनशास्त्र से उदभट्ट विद्वान नार्गाजुन हुए थे, जिनके कार्यकाल में रस-औषधियों का विकास व्यापक स्तर पर हुआ था."

आयुर्वेदिक इलाज में साइड इफेक्ट नहीं: बताते चलें कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का संचालन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा होता है. आयुर्वेद में कई असाध्याय बीमारियों का जड़ी बूटियों से इलाज संभव है. इसके अलावा आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज में दवाइयों का अधिक साइड इफेक्ट नहीं होता है.

कोरोना के बाद से आयुर्वेद की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है. आयुर्वेद में बेहतर इलाज करने के लिए लोगों की जागृति बढ़ी है. आयुर्वेद में योग पद्धति भी है, जिसमें बिना किसी दवाइयों के शरीर के कई बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है.

पढ़ें: 'बिहार को मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं', अमित शाह की बैठक से पहले RJD विधायक सुधाकर सिंह का बयान

पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बिहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की मांग की है. पत्र में उन्होंने बिहारवासियों की परेशानी को बताते हुए लिखा कि यहां के लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से बेहतर इलाज कराने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. यदि बिहार में ही एक संस्थान खुल जाता तो लोगों को काफी सहूलियत होती.

सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र: सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि "आज बिहार के लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से बेहतर इलाज कराने के लिए नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान जाना पड़ता है. यदि बिहार राज्य में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के तर्ज पर एक संस्थान खोल दिया जाए तो बिहार के लोगों का समुचित इलाज यहीं हो जाएगा."

सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सुधाकर सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

बिहार में आयुर्वेद संस्थान खोलने की मांग: कैमूर के रामगढ़ से राजद विधायक सुधाकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र आग्रह करते हुए बिहार में भी एक अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने की मांग की. लिखा कि "आयुर्वेद के क्षेत्र में बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का प्रारंभ ही आयुर्वेद संकाय से हुआ था. नालंदा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति रसायनशास्त्र से उदभट्ट विद्वान नार्गाजुन हुए थे, जिनके कार्यकाल में रस-औषधियों का विकास व्यापक स्तर पर हुआ था."

आयुर्वेदिक इलाज में साइड इफेक्ट नहीं: बताते चलें कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का संचालन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा होता है. आयुर्वेद में कई असाध्याय बीमारियों का जड़ी बूटियों से इलाज संभव है. इसके अलावा आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज में दवाइयों का अधिक साइड इफेक्ट नहीं होता है.

कोरोना के बाद से आयुर्वेद की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है. आयुर्वेद में बेहतर इलाज करने के लिए लोगों की जागृति बढ़ी है. आयुर्वेद में योग पद्धति भी है, जिसमें बिना किसी दवाइयों के शरीर के कई बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है.

पढ़ें: 'बिहार को मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं', अमित शाह की बैठक से पहले RJD विधायक सुधाकर सिंह का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.