नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में गौतम गंभीर विराट की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. विराट और गंभीर वनडे वर्ल्ड कप 2011 एक साथ खेला था. इस वीडियो की शुरुआत वहीं से होती है. इसके वीडियो में गंभीर विराट कोहली की उनके लिए कौनसी पारी फेवरेट रही है, इस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही विराट की सबसे यादगार टेस्ट सीरीज का भी गंभीर ने जिक्र किया है.
गंभीर ने विराट की तारीफ करते हुए बोली बड़ी बात
विराट के एक सवाल पर गौतम वीडियो में कहते हैं, 'मैंने आपको डेब्यू करते हुए देखा, बहुत जरूरी पारी खेलते हुए देखा. आपको मुश्किल विकटों पर साउथ अफ्रका में खेलते हुए देखा, फिर आपकी वेस्ट वनडे इनिंग्स को देखा. आपने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की चेज करते हुए बेहतरीन पारी खेली है. तो आपने भी काफी लंबा सफर तय किया है.
When an unstoppable force meets an immovable object—cricket’s greatest paradox, personified! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) September 18, 2024
Presenting an iconic interaction between #TeamIndia Head Coach @GautamGambhir & the legendary @imVkohli 👏 👏 - By @RajalArora & @Moulinparikh#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
पाकिस्तान के खिलाफ विराट की पारी पसंदीदा - गंभीर
विराट कोहली की ये पारी एशिया कप 2012 में बांग्लादेश के ढका में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. पाकिस्तान ने एशिया कप के लीग मैच में भारत को 330 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को भारत ने 48 वें ओवर में हासिल कर लिया था. इस जीत में विराट कोहली की पारी अमह साबित हुई थी, उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छक्के के साथ 183 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. गौतम ने कहा, विराट आपने जिस तरह क्रिकेट खेला है, जो हासिल किया है, आप आने वाली पीढ़ी के लिए एक विरासत छोड़ दी है.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विराट का प्रदर्शन गंभीर को आया याद
इसके साथ ही गौतम गंभीर ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिला हुई टेस्ट सीरीज वो विराट की बेस्ट टेस्ट सीरीज में से के करार दिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है ऑस्ट्रेलिया में आपकी बंपर टेस्ट सीरीज रही थी. आपने उस सीरीज में खूब रन बनाए थे. आपने मुझे बताया कि आप लगातार 'ओम नमः शिवाय' कहते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे. आप हर गेंद के साथ इसका जाप कर रहे थे'.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में विराट ने इस सीरीज में तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था. विराट ने पहले टेस्ट में एडिलेड में 115 (184) रन की पारी खेली. तीसरे टेस्ट में मेलबर्न में 169 (172) रनों की पारी खेली, इसके साथ ही इसी मैच की दूसरी पारी में विराट ने 54 रनों का योगदान दिया. सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट में विराट ने 147 (230) रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में 46 रनों का योगदान दिया.