पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एशियन सिटी हॉस्पिटल (Asian City Hospital In Patna) में स्पाइनल ट्यूमर का एक दुर्लभ सर्जरी सफलतापूर्वक किया गया है. कोईलवर के एक बेहद गरीब परिवार के 18 वर्षीय युवक नीरज कुमार का आयुष्मान योजना के तहत अस्पताल में निशुल्क सर्जरी किया गया है. मरीज के गर्दन के पास से स्पाइनल ट्यूमर रिमूवल सर्जरी कर 4.5 सेंटीमीटर लंबे ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया है.
ये भी पढे़ं- IGIMS के डॉक्टरों ने की जटिल सर्जरी, दूरबीन से निकाला आहारनली के बगल में बना शिष्ट
युवक का हुआ सफल ऑपरेशन: अस्पताल के स्पाइन सर्जन डॉ पंकज कुमार द्वारा यह जटिल सर्जरी किया गया है और इसमें 5 चिकित्सकों की टीम शामिल रही. डॉ पंकज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोई लीवर के 18 वर्षीय नीरज कुमार को कमर के नीचे सेंसेशन नहीं महसूस होता था, मूवमेंट पूरी तरह खत्म था. लगभग ढाई महीने से बेड पर पड़ा हुए था और परिजनों ने बिहार के प्रमुख बड़े सरकारी अस्पतालों में भी दिखाया था, लेकिन दो ढाई महीने बाद आकर सभी जगह दिखाने को कहा गया.
पांच डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन: डॉक्टर ने बताया कि कहीं भी इसका इलाज नहीं किया गया. परिजनों को किसी प्रकार उनके अस्पताल के बारे में जानकारी मिली की स्पाइन और न्यूरो का यहां बेहतर इलाज होता है. जिसके बाद परिजन मरीज को लेकर के आए, यहां उन्होंने मरीज का ट्रीटमेंट शुरू किया. डॉक्टर ने बताया कि जांच के क्रम में गर्दन के ठीक पास सेंटर में स्पाइनल नर्व के अंदर एक ट्यूमर डिटेक्ट हुआ. इसके बाद उन्होंने मरीज को जानकारी दी कि सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है.
"मरीज गरीब था इसलिए आयुष्मान योजना के तहत उसका सारा इलाज किया गया और बीते शनिवार 17 सितंबर को उनके नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम के सहयोग से उन्होंने इस सर्जरी को किया. सर्जरी बेहद जटिल थी क्योंकि जरा सा भी इधर-उधर होने पर हाथ में जो ताकत और सेंसेशन बचा हुआ है, वह हमेशा के लिए खत्म हो सकता था. लगभग 4 घंटे यह सर्जरी चली और सर्जरी के बाद जब ट्यूमर निकाला गया तो उसकी लंबाई 4.5 सेंटीमीटर रही, जो स्पाइनल नर्व के पास बहुत बड़ी ट्यूमर होती है. सर्जरी के अगले दिन ही मरीज के पैर में सेंसेशन महसूस होने लगा और उसके पैर का अंगूठा का मूवमेंट भी शुरू हो गया है."- डॉ पंकज कुमार, स्पाइन सर्जन
ये भी पढ़ें- IGIMS के डॉक्टरों ने किया जटिल ऑपरेशन, जबड़े के ट्यूमर को निकाला