ETV Bharat / state

मंगलवार से अनुमंडल और एक सप्ताह में सभी PHC अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा होगी उपलब्ध - एंटीजन टेस्ट की सुविधा

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं टेस्टिंग को लेकर सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में मंगलवार से राज्य के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:45 PM IST

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.

एंटीजन टेस्ट किया जाएगा निःशुल्क
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं टेस्टिंग को लेकर सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में मंगलवार से राज्य के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी और अगले एक सप्ताह में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू हो जायेगी. इस प्रकार अधिक से अधिक संख्या में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों का ऑन डिमांड एंटीजन टेस्ट निःशुल्क किया जाएगा.

ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरुआत
अनुपम कुमार ने बताया कि पटना के 25 अस्पतालों में एवं 5 मोबाइल (चलंत) मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है और कल पटना में 808 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. जिसमें 305 कोरोंना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया. उन्होंने बताया कि पटना की तर्ज पर जांच की यह सुविधा सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त टेस्टिंग किट्स विशेष रूप से एंटीजन टेस्ट किट्स उपलब्ध करा दिया गया है. अब सिम्टोमैटिक लोग जिस जिले के स्वास्थ्य संस्थान में अपना टेस्ट कराना चाहेंगे, उनका ऑन डिमांड टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना रिकवरी रेट हुआ 62.91 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 826 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 16,597 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 62.91 प्रतिशत है. 18 जुलाई केे अब तक कोविड-19 के 638 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 17 जुलाई एवं पूर्व के 774 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 9,602 एक्टिव मरीज हैं. सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,276 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक किये गये कुल जांच की संख्या 3,78,508 है.

शहरी क्षेत्रों में जांच के लिए बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच के लिये सुलभ और सुगम स्थान उपलब्ध कराया जाए. सरकार द्वारा इस तरह का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है. पटना के अलावा गया शहर में 8 जगहों पर और मुजफ्फरपुर शहर में 6 जगहों पर एंटीजन टेस्टिंग प्रारंभ कर दी गयी है. सिम्टोमैटिक लोगों के लिए अधिकांश जिलों के अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग प्रारंभ हो गयी है और मंगलवार तक सभी जिलों के अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जो जांच के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं, उसके संबंध में पूरी जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है.

मास्क नहीं पहनने वाले 60,748 व्यक्तियों पर हुई कार्रवाई
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 05 कांड दर्ज किये गये हैं और 06 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 1,406 वाहन भी जब्त किये गये हैं और 28 लाख 16 हजार 100 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 15 कांड दर्ज किये गये हैं और 14 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 14,565 वाहन जब्त किए गए हैं और 03 करोड़ 50 लाख 70 हजार 965 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 9,057 व्यक्तियों से 04 लाख 52 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 60,748 व्यक्तियों से 30 लाख 31 हजार 800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

बारिश के पूर्वानुमान पर जिलों को अलर्ट जारी
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने राज्य के विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी को छोड़कर बिहार में शेष सभी नदियाें में अभी फॉलिंग ट्रेंड हैं. बूढ़ी गंडक नदी राइजिंग ट्रेंड में है किंतु खतरे के निशान से अभी 30 से 40 सेंटीमीटर नीचे है. रोसड़ा रेल पुल के पास मात्र एक जगह यह खतरे के निशान से ऊपर है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 72 घंटे में लगभग राज्य की सभी प्रमुख नदियां राइजिंग ट्रेंड में रहेंगी, नदियों के कैचमेंट क्षेत्र में बिहार और नेपाल साइड में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.

14 जुलाई के आसपास नदियों के जलस्तर की जो स्थिति बनी थी, उसी लेवल पर जलस्तर के पहुंचने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सभी सुरक्षित हैं और जहां-जहां जमींदारी बांध या रिंग बांध के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल उनका मरम्मत किया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के 72 घंटे का जो पूर्वानुमान है, उसके प्रति लोगों को आगाह किया जा रहा है, ताकि निचले स्थान में रहने वाले लोग ऊँचे स्थानों पर शिफ्ट हो जायें.

27 कम्युनिटी किचन में बनता है 21000 लोग का भोजन
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से अभी बिहार के 8 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पूर्वी चम्पारण के कुल 31 प्रखंडों की 153 पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित हुयी हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. सुपौल में 02, दरभंगा में 02 और गोपालगंज में 03 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 09, सुपौल में 02, पूर्वी चंपारण में 09 और दरभंगा में 07 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. इस प्रकार कुल 27 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन लगभग 21,000 लोग भोजन कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने आज किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 72 घंटे का जो पूर्वानुमान है, उसे सभी जिलाधिकारियों को विभाग द्वारा शेयर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.

एंटीजन टेस्ट किया जाएगा निःशुल्क
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं टेस्टिंग को लेकर सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में मंगलवार से राज्य के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी और अगले एक सप्ताह में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा शुरू हो जायेगी. इस प्रकार अधिक से अधिक संख्या में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है. कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों का ऑन डिमांड एंटीजन टेस्ट निःशुल्क किया जाएगा.

ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरुआत
अनुपम कुमार ने बताया कि पटना के 25 अस्पतालों में एवं 5 मोबाइल (चलंत) मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है और कल पटना में 808 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. जिसमें 305 कोरोंना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया. उन्होंने बताया कि पटना की तर्ज पर जांच की यह सुविधा सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त टेस्टिंग किट्स विशेष रूप से एंटीजन टेस्ट किट्स उपलब्ध करा दिया गया है. अब सिम्टोमैटिक लोग जिस जिले के स्वास्थ्य संस्थान में अपना टेस्ट कराना चाहेंगे, उनका ऑन डिमांड टेस्ट किया जाएगा.

कोरोना रिकवरी रेट हुआ 62.91 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 826 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 16,597 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 62.91 प्रतिशत है. 18 जुलाई केे अब तक कोविड-19 के 638 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 17 जुलाई एवं पूर्व के 774 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 9,602 एक्टिव मरीज हैं. सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,276 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक किये गये कुल जांच की संख्या 3,78,508 है.

शहरी क्षेत्रों में जांच के लिए बनाए गए स्वास्थ्य केंद्र
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच के लिये सुलभ और सुगम स्थान उपलब्ध कराया जाए. सरकार द्वारा इस तरह का निर्देश सभी जिलों को दिया गया है. पटना के अलावा गया शहर में 8 जगहों पर और मुजफ्फरपुर शहर में 6 जगहों पर एंटीजन टेस्टिंग प्रारंभ कर दी गयी है. सिम्टोमैटिक लोगों के लिए अधिकांश जिलों के अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग प्रारंभ हो गयी है और मंगलवार तक सभी जिलों के अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जो जांच के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं, उसके संबंध में पूरी जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है.

मास्क नहीं पहनने वाले 60,748 व्यक्तियों पर हुई कार्रवाई
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 05 कांड दर्ज किये गये हैं और 06 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 1,406 वाहन भी जब्त किये गये हैं और 28 लाख 16 हजार 100 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 15 कांड दर्ज किये गये हैं और 14 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 14,565 वाहन जब्त किए गए हैं और 03 करोड़ 50 लाख 70 हजार 965 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 9,057 व्यक्तियों से 04 लाख 52 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 60,748 व्यक्तियों से 30 लाख 31 हजार 800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

बारिश के पूर्वानुमान पर जिलों को अलर्ट जारी
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने राज्य के विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी को छोड़कर बिहार में शेष सभी नदियाें में अभी फॉलिंग ट्रेंड हैं. बूढ़ी गंडक नदी राइजिंग ट्रेंड में है किंतु खतरे के निशान से अभी 30 से 40 सेंटीमीटर नीचे है. रोसड़ा रेल पुल के पास मात्र एक जगह यह खतरे के निशान से ऊपर है. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 72 घंटे में लगभग राज्य की सभी प्रमुख नदियां राइजिंग ट्रेंड में रहेंगी, नदियों के कैचमेंट क्षेत्र में बिहार और नेपाल साइड में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.

14 जुलाई के आसपास नदियों के जलस्तर की जो स्थिति बनी थी, उसी लेवल पर जलस्तर के पहुंचने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध सभी सुरक्षित हैं और जहां-जहां जमींदारी बांध या रिंग बांध के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होती है, तत्काल उनका मरम्मत किया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के 72 घंटे का जो पूर्वानुमान है, उसके प्रति लोगों को आगाह किया जा रहा है, ताकि निचले स्थान में रहने वाले लोग ऊँचे स्थानों पर शिफ्ट हो जायें.

27 कम्युनिटी किचन में बनता है 21000 लोग का भोजन
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से अभी बिहार के 8 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं पूर्वी चम्पारण के कुल 31 प्रखंडों की 153 पंचायतें आंशिक रूप से प्रभावित हुयी हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. सुपौल में 02, दरभंगा में 02 और गोपालगंज में 03 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 09, सुपौल में 02, पूर्वी चंपारण में 09 और दरभंगा में 07 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. इस प्रकार कुल 27 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन लगभग 21,000 लोग भोजन कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग ने आज किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 72 घंटे का जो पूर्वानुमान है, उसे सभी जिलाधिकारियों को विभाग द्वारा शेयर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.