पटना: बिहार में विधानसभा की चुनाव तीन चरणों मे होने हैं. जिसमें पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. जिसमें पालीगंज और बिक्रम विधानसभा क्षेत्र का भी नामांकन गुरुवार से शुरू होना है, जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन तैयारी पूरी कर ली.
पटना जिला के अंतर्गत पालीगंज, बिक्रम विधानसभा की चुनाव प्रथम चरण में होना है, जिसका नामांकन एक अक्टूबर गुरुवार से शुरु होकर आठ अक्टूबर को नामांकन की समय सीमा समाप्त होगी. वही नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर बैरियर लगाया गया है. जहां पर पुलिस की तैनाती होगी, चुनाव आयोग के गाइड लाइन की तहत नामांकन दाखिल करने के पहले उमीदवार को पालन करना होगा. इसके बाद ही नामांकन करने की इजाजत दी जायेगी.
नामांकन से पहले प्रशासन तैयार
विधानसभा चुनाव नामांकन की तैयारी की समीक्षा अनुमंडल अधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में किया. वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी और कर्मचारी को चुनाव आयोग की गाइडलाइन को सख्ती से नामांकन के दौरान पालन कराने का निर्देश भी दिया.
बता दें कि एक अक्टूबर यानि गुरुवार से पालीगंज, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.जिसकी तैयारी प्रशासन की तरफ से पूरी की गई है. वहीं उमीदवारों को किसी तरह की नामांकन में परेशानी न हो इसके लिए अनुमंडल प्रशासन की तरफ से परिसर में हेल्पलाइन कार्यालय खोला गया है. जिससे नामांकन करने के लिए प्रत्याशी किसी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
प्रत्याशियों के लिए हेल्पलाइन कार्यालय
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 407 बूथ पर 2 लाख 81 हजार 371 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. जबकि, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 58 हजार 899 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार से पालीगंज और बिक्रम विधानसभा चुनाव की नामांकन होनी है जो आठ अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने निर्धारित निर्देश को हर हाल में सभी प्रत्याशी को पालन करना होगा. अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए एक हेल्पलाइन कार्यालय खोला गया है. जिससे प्रत्याशियों को पर्याप्त जानकारी मुहैया कराया जा सके.