पटना: राजधानी पटना के बाढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से एसडीएम सुमित कुमार के नेतृत्व में कई जगहों पर रोको-टोको अभियान चलाया गया. जिसमें मास्क चेकिंग किया गया और लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की गई.
ये भी पढ़ें- जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे
रोको-टोको अभियान
प्रशासन ने चेतावनी के लिए रोको-टोको कार्यक्रम चलाया. अगली बार से नियमें का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. विदित हो कि प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई कि वे कोविड नियमों का पालन करें और कोरोना संक्रमण को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें.
दरअसल, बिहार में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. लिहाजा जिला प्रशासन सरकार के आदेश पर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस पालन करने की अपील कर रहा है.