पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर उपकारा में चुनाव को लेकर एसडीओ और एएसपी ने औचक निरीक्षण किया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में रविवार को दानापुर जेल में छापेमारी की गई. जिसका नेतृत्व एसडीएम विनोद दुहान और एएसपी विनीत कुमार ने किया. हालांकि छापेमारी के दौरान जेल से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई छापेमारी
जेल सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी किया गया. इस दौरान आसपास के कई थानों के थानेदार भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जेल के कैदियों के पास से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बराबर नहीं है. छापेमारी में दानापुर थाना अध्यक्ष ए के साहा, रूपसपुर थाना अध्यक्ष चंद्र भानु, शाहपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
नहीं मिला किसी तरह का आपत्तिजनक समान
बता दें कि दानापुर उपकारा में विधानसभा चुनाव को लेकर छापेमारी किया गया हैं. जेल में किसी भी तरह का आपत्तिजनक समान या मोबाइल बरामद नहीं किया गया हैं. वही इस मौके दानापुर अनुमंडल के कई थाने की पुलिस मौजूद थी.