पटना: यह पूरा मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लम पुर हाट के एक निजी कोचिंग का बताया जा (Students Vandalized Private Coaching Center In Patna) रहा है. अबेडकर छात्रावास के छात्रों ने जहां घुसकर तोड़फोड़ की है. मामले की जानकारी मिलते ही 3 थानों की पुलिस के साथ-साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी कई घंटों से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों को समझा- बुझाकर किसी तरह उन्हें शांत कराया.
ये भी पढ़ें- Bhojpur News: जैन कॉलेज के दो छात्रों को स्थानीय युवकों ने लाठी-डंडे से पीटा, CCTV फुटेज आया सामने
कोचिंग में मारपीट : मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके के मुसल्लहपुर हाट का बताया जा रहा है. घटना के बाद संस्थान के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर गए. घंटों से सड़क जाम कर हंगामा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने पहुंचे डीएसपी टाउन ने कहा कि- "प्रारंभिक छानबीन में यह जानकारी मिली है कि मुसल्लम पुर हाट इलाके के एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक के द्वारा की गई पिटाई के कारण अंबेडकर छात्रावास में रहने वाले एक छात्र का हाथ टूट गया और उसके बाद अंबेडकर छात्रावास के दर्जनों छात्रों ने उस कोचिंग सेंटर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की."
कोचिंग सेंटर में मारपीट : कोचिंग सेंटर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद आक्रोशित हुए कोचिंग सेंटर के छात्रों ने अंबेडकर छात्रावास के छात्रों द्वारा कोचिंग सेंटर में किए गए तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर उतर गए. वो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. गौरतलब है कि छात्रों के शाम से ही किए गए मुसल्लम पुर हाट इलाके में हंगामा-प्रदर्शन के कारण पूरे इलाके में जाम की स्थिति बनी रही. छात्रों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
घटना में छात्र का हाथ टूटा : मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लगातार छात्रों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटे रहे. इसके बावजूद छात्र बिना आरोपियों की गिरफ्तारी के सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. हालांकि मौके पर मौजूद डीएसपी अशोक कुमार सिंह लगातार छात्रों को आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दे कर उन्हें किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.