पटना: मंगलवार को राजधानी के गर्दनीबाग स्थित कन्या मध्य विद्यालय में भारी संख्या में छात्राएं पहुंची. स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार ने बताया कि सरकार के दिए गए निर्देश के तहत प्राथमिक स्कूल की 50% छात्राओं को ही स्कूल आना है.
ये भी पढ़ें: कागजी साबित हुए शिक्षा महकमें के दावे, जीविका के मास्क का इंतेजार करते रहे गए बच्चे
भारी संख्या में पहुंची छात्राएं
इस विद्यालय के मध्य स्कूल को पिछले आठ फरवरी को ही खोल दिया गया है. अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की. यह स्कूल अन्य स्कूलों में भी प्रेरणा का केंद्र बन गया है. एक ओर जहां कई प्राइवेट स्कूलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्राइमरी सेक्शन को सुचारू रूप से नहीं खोला गया है. वहीं दूसरी तरफ सरकार के मिले निर्देश के बाद राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित सरकारी स्कूल कन्या प्राथमिक स्कूल में भारी संख्या में छात्राएं पहुंच रही हैं.
सोशल डिस्टेंस का पालन
स्कूल में पहुंचने के बाद से लेकर क्लास, प्रांगन और बाथरूम तक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छोटी बच्चियों को देखा गया. स्कूल की ये सैकड़ों छोटी बच्चियां दूसरे स्कूल के वैसे छात्र, जो डर से स्कूल नहीं आ रहे हैं, उसे पॉजिटिव तौर पर मजबूत बना रही हैं. उनका हौसला भी बढ़ाने का काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में 11 माह बाद खुले स्कूल, दोस्तों से मिलकर छात्रों के खिले चेहरे
सरकार के मिले निर्देश के तहत प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल 11 महीने के बाद खोल दिए गए हैं. मंगलवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग कन्या मध्य विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राओं को स्कूल में देखा गया.