पटना: राजधानी के गुलजारबाग स्थित बहादुर नवाब रॉय ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं ने रविवार को त्रिपोलिया अशोक राजपथ को जाम कर मगध विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
एडमिड कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्राएं
मगध विश्वविद्यालय की स्नातक की फाइनल परीक्षा 23 सितम्बर से शुरू होने वाली है. विश्वविद्यालय ने अपने अधीनस्थ सभी कॉलेजों की सूची जारी कर दी, लेकिन अभी तक छात्रों को एडमिड कार्ड नहीं मिला है. जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है. कॉलेज की प्रिंसिपल विद्दु रानी ने कहा कि इसके जिम्मेवार मगध विश्वविद्यालय के कंट्रोलर हैं और छात्राओं की मांग सही है. सोमवार से परीक्षा है और छात्राओं को अभी तक एडमिड कार्ड नहीं मिला है.
'कॉलेज प्रशासन पर भरोसा नहीं'
प्रिंसिपल विद्दु रानी ने बताया कि कंट्रोलर ने आज शाम तक एडिमड कार्ड देने की बात कही है और परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को एडिमड कार्ड दे दिया जाएगा. छात्राओं ने कॉलेज प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल परीक्षा है और अबतक एडमिड कार्ड नहीं मिला है. उन्हें कॉलेज प्रशासन पर भरोसा नहीं है.