पटना: राजधानी पटना के अशोक राज पथ पर शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने छात्र राजद ने नए कृषि कानून के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. यह विरोध प्रदर्शन छात्र राजद के उपाध्यक्ष निशांत कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
छात्र राजद ने किया पीएम का पुतला दहन
'यह नया कृषि कानून किसान विरोधी है और वह किसान आंदोलन के समर्थन में पटना विश्वविद्यालय गेट पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. इस कानून से किसानों का सिर्फ नुकसान है और चंद पूंजीपतियों को ही इसका फायदा होगा.' - निशांत कुमार, उपाध्यक्ष, छात्र राजद
कृषि कानून को वापस लेने की मांग
'नए कृषि कानून में न्यूनतम दर किसानों के उत्पादों का नहीं तय किया गया है. इसके साथ ही मंडी व्यवस्था को खत्म करने का इस कानून के माध्यम से प्रयास किया गया है जो कि सीधे तौर पर किसान विरोधी है. वहीं, इस नए कानून से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कि कृषि देश के चंद पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा उसके बाद जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. हम लोगों का मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस कानून को वापस ले और आगे से इस प्रकार के देश विरोधी कानून ना लाए.' - निशांत कुमार, उपाध्यक्ष, छात्र राजद
हालांकि, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना विश्वविद्यालय गेट पर छात्र राजद से 20 से 25 की संख्या में छात्र मौजूद थे मगर किसी के चेहरे पर मास्क नहीं नजर आया और यह सीधे तौर पर कोरोना गाइडलाइन का माखौल उड़ाते नजर आए.