ETV Bharat / state

पटना लॉ कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, नामांकन में लगाया अनियमितता का आरोप

पटना लॉ कॉलेज में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में धांधली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस आरोप पर कॉलेज प्रशासन जांच कराने की बात कह रहा है.

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:04 PM IST

पटना

पटना: पटना लॉ कॉलेज में छात्रों ने नामांकन में अनियमितता को लेकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने नामांकन में फर्जीवाड़ा किया है. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य मो. शरिफ ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी.

पटना विश्वविद्यालय अतंर्गत पटना लॉ कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्र कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. नामांकन में फर्जीवाड़े को लेकर कई छात्र संगठनों ने नाराजगी जताई है. छात्रों ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत भी की है.

छात्र और प्राचार्य मो.शरिफ का बयान

'प्रवेश परीक्षा में हुई है अनियमितता'
छात्रों का कहना है कि पटना लॉ कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में इस बार कई तरह की अनियमितता की गई है. प्रवेश परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है. इसके साथ ही स्पोर्टस कोटे से नामांकन में भी कई तरह की धांधली की गई है. मेरिट सूची में छात्राओं की संख्या ही कम है. नामांकन में अनियमितता को लेकर वीसी से लेकर प्राचार्य तक ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पटना
पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य मो.शरिफ

'प्रमाणपत्रों की होगी जांच'
वहीं, लॉ कॉलेज के प्राचार्य मो.शरिफ ने कहा कि छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में अनियमितता को लेकर शिकायत की है. इस मामले में जांच की जाएगी. सभी प्रमाणपत्रों की जांच भी की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पटना: पटना लॉ कॉलेज में छात्रों ने नामांकन में अनियमितता को लेकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने नामांकन में फर्जीवाड़ा किया है. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य मो. शरिफ ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी.

पटना विश्वविद्यालय अतंर्गत पटना लॉ कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्र कॉलेज प्रशासन पर नामांकन में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. नामांकन में फर्जीवाड़े को लेकर कई छात्र संगठनों ने नाराजगी जताई है. छात्रों ने इस मामले में कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत भी की है.

छात्र और प्राचार्य मो.शरिफ का बयान

'प्रवेश परीक्षा में हुई है अनियमितता'
छात्रों का कहना है कि पटना लॉ कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में इस बार कई तरह की अनियमितता की गई है. प्रवेश परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के स्थान पर दूसरे परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है. इसके साथ ही स्पोर्टस कोटे से नामांकन में भी कई तरह की धांधली की गई है. मेरिट सूची में छात्राओं की संख्या ही कम है. नामांकन में अनियमितता को लेकर वीसी से लेकर प्राचार्य तक ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पटना
पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य मो.शरिफ

'प्रमाणपत्रों की होगी जांच'
वहीं, लॉ कॉलेज के प्राचार्य मो.शरिफ ने कहा कि छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में अनियमितता को लेकर शिकायत की है. इस मामले में जांच की जाएगी. सभी प्रमाणपत्रों की जांच भी की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:day plan story
पटना लॉ कॉलेज में फर्जीवाड़े पर हो रहा है नामांकन,
छात्र संगठनों ने किया है कड़ा विरोध
आंदोलन के दे रहे हैं चेतावनी


Body:पटना विश्वविद्यालय का पटना लॉ कॉलेज जहां से कई नामी-गिरामी जज वकील रहे हैं यहां तक कि देश के कानून मंत्री रविशंकर भी यही के विद्यार्थी रहे हैं,जहाँ आज एक बार फिर से इस कॉलेज में फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने लगा है, कई छात्र संगठनों ने इस कॉलेज में फर्जीवाड़े पर हो रहे नामांकन के खिलाफ आंदोलन पर उतारू हो चुके हैं, छात्र संगठन ने बताया कि पटना लॉ कॉलेज के नए सत्र में नामांकन को लेकर फर्जीवाड़ा हो रहा है, फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए इस कॉलेज में नामांकन हो रहे हैं, वहीं छात्र संगठनों ने प्राचार्य पर ही आरोप लगाया कि कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद भी प्राचार्य कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, यहां तक कि सत्ता पक्ष के लोगों का ही सहयोग करते दिख रहे हैं,
आक्रोशित छात्रों ने बताया कि सबूत के साथ प्राचार्य को आवेदन दिया गया था कि कई छात्र स्कॉलर बैठाकर परीक्षा में पास तो हो गए,और उसके डॉक्यूमेंट फर्जी हैं लेकिन आज तक प्राचार्य ने इस पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और अपनी व्यस्तता जाहिर करते हुए उसे कल पर डाल दे रहे हैं ऐसे में छात्र संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


Conclusion:बहरहाल पटना लॉ कॉलेज में इन दिनों नामांकन का दौर चल रहा है और नामांकन को लेकर एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जो वैसे छात्रों का नामांकन करवाता है जो प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं या यूं कहें कि आप बिना प्रवेश परीक्षा भी नामांकन ले सकते हैं, ऐसे में यह रैकेट फर्जीवाड़ा कर नामांकन कराते हैं और स्कॉलर बैठाकर प्रवेश परीक्षा पास करा देता है, जिसको लेकर पटना लॉ कॉलेज की कई छात्र संगठन ने इसका कड़ा विरोध किया है और लगातार विरोध करते हुए कुलपति से भी इसका शिकायतें करवाई है, लेकिन फिलहाल अभी तक कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा पाने से छात्रों में कड़ी नाराजगी देखी जा रही है और आंदोलन का चेतावनी दे रहे हैं, वही पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं उनकी मानें तो प्राचार्य की भी संलिप्तता है और कमीशन में नामांकन ले रहे हैं ऐसे में उन्हें प्राचार्य पद पर भी नहीं रहना चाहिए, उन्हें इस्तीफा दे देनी चाहिए और छात्रों ने चेतावनी दी कि लगातार आंदोलन चलता रहेगा इसके लिए सरकार के पास भी जाएगी
मामले में जब लॉ कॉलेज के प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि छात्रों की शिकायत की जांच की जा रही है और वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी


बाईट:-छात्र, लॉ कॉलेज
बाईट:-छात्र
बाईट:-छात्र
बाईट:-छात्र
बाईट:-मो.शरिफ,प्राचार्य,लॉ कॉलेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.