पटना: पटना सिटी के अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों की ओर से 'न काटो मुझे दुखता है' नाटक का मंचन किया गया. जहां लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. ताकि लोग पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखें. बता दें कि इस नाटक का आयोजन आगामी मानव श्रृंखला निर्माण के मद्देनजर किया गया था.
पर्यावरण को लेकर दिया संदेश
मौके पर पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रोशन समेत कई लोग वहां मौजूद रहे. कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़े ही सहज तरीके से नाटक का मंचन किया. उन्होंने संदेश दिया कि जब तक लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा.
मानव श्रृंखला होगा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का आह्नान किया है. जो 19 जनवरी को बनाया जाएगा. यह मानव श्रृंखला देश में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगा, जिसका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया जाएगा.