पटना: बिहार में राजस्थान से छात्रों को वापस लाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. राजस्थान के कोटा में बड़ी संख्या में राज्य के छात्र फंसे हुए हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में छात्र शुक्रवार को अनशन पर बैठ गए हैं. इसी क्रम में विपक्षी पार्टी हम ने भी छात्रों को वापस लाने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा में बड़ी संख्या में फंसे राज्य के छात्र जल्द से जल्द बिहार वापस आना चाहते हैं. बिहार सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर नौनिहाल अनशन पर बैठ गए हैं.
जल्द वापस लाए जाएं छात्र- हम
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी नीतीश सरकार से अनुरोध किया है कि बिहार के बाहर कोटा में फंसे छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाया जाए. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि लॉकडाउन में नौनिहाल बेहाल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनहीनता छोड़कर छात्रों को जल्द से जल्द वापस लाने पर विचार करना चाहिये.
'बिहार सरकार उठाएगी उचित कदम'
वहींं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि सरकार कोटा में फंसे छात्रों को लेकर चिंतित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के भविष्य को लेकर लगातार मंथन कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि सूबे के छात्रों को लेकर सरकार शीघ्र ही कोई फैसला जरूर लेगी. लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.