ETV Bharat / state

गरीब बच्चों को मुफ्त पढ़ाता है पटना का ये इंस्टिट्यूट, कई छात्रों का IIM जैसे संस्थानों में हो चुका है एडमिशन - Beautiful Mind for poor children in patna

बिहार के पटना में एक ऐसा संस्थान है जो बच्चों को मुफ्त में तालिम देता है. स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा (Free Education For Competitive Exams In Patna ) की तैयारी कराता है. आईआईएम, एक्सएलआरआई, न्यायिक सेवा और बैंकिंग क्षेत्र में 50 से अधिक बच्चों का चयन यहां से हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Chandragupt Institute Of Management Patna
Chandragupt Institute Of Management Patna
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:02 PM IST

पटना: पटना के एक संस्थान से आईआईएम, एक्सएलआरआई, न्यायिक सेवा और बैंकिंग क्षेत्र में 50 से अधिक बच्चों का चयन किया गया है. चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (Chandragupt Institute Of Management Patna ) द्वारा ब्यूटीफुल माइंड (Beautiful Mind In Patna) और स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर (Students Guidance Center In Patna ) नाम से दो संस्थान चलाए जाते हैं. शहर के आसपास की झुग्गियों के बच्चों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षित करके समाज के विकास के लिए उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. मिशन बच्चों को तैयार करना और उनका पालन-पोषण करना है, जो बदले में राज्य के विकास में योगदान देंगे.

पढ़ें- ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र

मुफ्त में बच्चों को शिक्षा: सीआईएमपी स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर और ब्यूटीफुल माइंड नाम से दो विशेष संस्थान चलाता है. सेंटर ऑफ गाइडेंस में कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. वहीं ब्यूटीफुल माइंड में झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को हाईटेक तरीके से मुफ्त पढ़ाया जाता है. बच्चों को मुफ्त नाश्ता भी दिया जाता है. इस परियोजना की शुरूआत चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना द्वारा कराया गया है. यहां वीकर सेक्शन, स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को इस कदर तराशा जाता है कि वह अपने भविष्य की नींव को और मजबूत कर सके.

इंग्लिश बोलते हैं बच्चे: करीब 8 सालों से सीआईएमपी के द्वारा ब्यूटीफुल माइंड और गाइडेंस सेंटर को रन कराया जा रहा है. अ ब्यूटीफुल माइंड में पहली क्लास से लेकर 10वीं तक के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है. वहीं स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर में बच्चों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. अहम बात यह कि इन बच्चों को इसी संस्थान के फैकल्टी और छात्र पढ़ाते हैं. पढ़ाने के लिए शेड्यूल संस्थान प्रबंधन के द्वारा तय किया जाता है. यहां पर आने वाली फैकल्टी रश्मि बताती हैं कि शुरू में जब बच्चे यहां आते हैं तो उनमें झिझक होती थी लेकिन अब सभी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं.

पढ़ाई की हाईटेक व्यवस्था: ब्यूटीफुल माइंड और स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर इन दोनों के छात्रों को संस्थान की तरफ से मुफ्त में हाईटेक सुविधा भी प्रदान की जाती है. इनके लिए विशेष क्लास रूम की व्यवस्था की गई है जो आधुनिक कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और वाई-फाई तकनीक से लैश हैं. उद्देश्य यही है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे हर तरह से निपुण हो सकें. संस्थान की ओर से बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. पढ़ाई की सुविधा तो मुफ्त है ही साथ ही छोटे बच्चों को नाश्ता और दूध भी फ्री में दिया जाता है.



छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में कंपटीशन एग्जाम किया क्लियर : प्रोजेक्ट इंचार्ज और संस्थान के अधिकारी कुमुद कुमार कहते हैं कि इन दोनों प्रोजेक्ट को 2014 में शुरू किया गया था. उद्देश्य यही था कि बच्चों को सही तरीके से पढ़ाया जाए और उचित सुविधा प्रदान की जाए. पिछले 8 सालों में यहां से निकले हुए 50 से भी ज्यादा छात्र देश के विभिन्न आईआईएम, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , ज्यूडिशियरी, बैंकिंग, रेलवे जैसी कंपटीशन एग्जाम को क्लियर कर चुके हैं.

संस्थान में लड़कियों की संख्या ज्यादा: कुमुद बताते हैं चाय वाले और अन्य स्लम एरिया के बच्चे यहां पर स्टडी करते हैं. यहां लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या ज्यादा है. जिस ब्लॉक में सरकार के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है वहीं पर इन बच्चों को पढ़ाया भी जाता है. यहां पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा इतनी निखर जाती है कि वह हर क्षेत्र में बेहतर करते हैं. संस्थान में जितनी भी पेंटिंग लगी है वह इन बच्चों द्वारा ही बनाई गई है.


"हमें यहां पढ़ाया जाता है. मेरे पापा ड्यूटी करते हैं. पढ़ाई के बाद बिस्किट और जूस दिया जाता है."- सृष्टि, छात्रा, ब्यूटीफुल माइंड

"हम के बच्चों को पढ़ाते हैं ट्रेनिंग देते हैं. इंग्लिश, गणित,कंप्यूटर सभी की तैयारी कराई जाती है. लड़कियों की संख्या यहां ज्यादा है. 2014 से हम पढ़ा रहे हैं. यहां से बड़ी-बड़ी जगह में बच्चे पहुंचे हैं. सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर में हजार रुपये का स्टाइपेंड भी छात्रों को दिया जाता है."- कुमुद कुमार, प्रोजेक्ट इंचार्ज, ब्यूटीफुल माइंड व स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर

पढ़ें- गया: पूर्व DGP के संस्थान में पढ़कर आईआईटीयन बन रहे हैं नक्सल प्रभावित इलाके के छात्र


पढ़ें : आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.


पटना: पटना के एक संस्थान से आईआईएम, एक्सएलआरआई, न्यायिक सेवा और बैंकिंग क्षेत्र में 50 से अधिक बच्चों का चयन किया गया है. चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (Chandragupt Institute Of Management Patna ) द्वारा ब्यूटीफुल माइंड (Beautiful Mind In Patna) और स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर (Students Guidance Center In Patna ) नाम से दो संस्थान चलाए जाते हैं. शहर के आसपास की झुग्गियों के बच्चों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षित करके समाज के विकास के लिए उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. मिशन बच्चों को तैयार करना और उनका पालन-पोषण करना है, जो बदले में राज्य के विकास में योगदान देंगे.

पढ़ें- ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र

मुफ्त में बच्चों को शिक्षा: सीआईएमपी स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर और ब्यूटीफुल माइंड नाम से दो विशेष संस्थान चलाता है. सेंटर ऑफ गाइडेंस में कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. वहीं ब्यूटीफुल माइंड में झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को हाईटेक तरीके से मुफ्त पढ़ाया जाता है. बच्चों को मुफ्त नाश्ता भी दिया जाता है. इस परियोजना की शुरूआत चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना द्वारा कराया गया है. यहां वीकर सेक्शन, स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को इस कदर तराशा जाता है कि वह अपने भविष्य की नींव को और मजबूत कर सके.

इंग्लिश बोलते हैं बच्चे: करीब 8 सालों से सीआईएमपी के द्वारा ब्यूटीफुल माइंड और गाइडेंस सेंटर को रन कराया जा रहा है. अ ब्यूटीफुल माइंड में पहली क्लास से लेकर 10वीं तक के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है. वहीं स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर में बच्चों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. अहम बात यह कि इन बच्चों को इसी संस्थान के फैकल्टी और छात्र पढ़ाते हैं. पढ़ाने के लिए शेड्यूल संस्थान प्रबंधन के द्वारा तय किया जाता है. यहां पर आने वाली फैकल्टी रश्मि बताती हैं कि शुरू में जब बच्चे यहां आते हैं तो उनमें झिझक होती थी लेकिन अब सभी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं.

पढ़ाई की हाईटेक व्यवस्था: ब्यूटीफुल माइंड और स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर इन दोनों के छात्रों को संस्थान की तरफ से मुफ्त में हाईटेक सुविधा भी प्रदान की जाती है. इनके लिए विशेष क्लास रूम की व्यवस्था की गई है जो आधुनिक कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और वाई-फाई तकनीक से लैश हैं. उद्देश्य यही है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे हर तरह से निपुण हो सकें. संस्थान की ओर से बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. पढ़ाई की सुविधा तो मुफ्त है ही साथ ही छोटे बच्चों को नाश्ता और दूध भी फ्री में दिया जाता है.



छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में कंपटीशन एग्जाम किया क्लियर : प्रोजेक्ट इंचार्ज और संस्थान के अधिकारी कुमुद कुमार कहते हैं कि इन दोनों प्रोजेक्ट को 2014 में शुरू किया गया था. उद्देश्य यही था कि बच्चों को सही तरीके से पढ़ाया जाए और उचित सुविधा प्रदान की जाए. पिछले 8 सालों में यहां से निकले हुए 50 से भी ज्यादा छात्र देश के विभिन्न आईआईएम, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , ज्यूडिशियरी, बैंकिंग, रेलवे जैसी कंपटीशन एग्जाम को क्लियर कर चुके हैं.

संस्थान में लड़कियों की संख्या ज्यादा: कुमुद बताते हैं चाय वाले और अन्य स्लम एरिया के बच्चे यहां पर स्टडी करते हैं. यहां लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या ज्यादा है. जिस ब्लॉक में सरकार के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है वहीं पर इन बच्चों को पढ़ाया भी जाता है. यहां पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभा इतनी निखर जाती है कि वह हर क्षेत्र में बेहतर करते हैं. संस्थान में जितनी भी पेंटिंग लगी है वह इन बच्चों द्वारा ही बनाई गई है.


"हमें यहां पढ़ाया जाता है. मेरे पापा ड्यूटी करते हैं. पढ़ाई के बाद बिस्किट और जूस दिया जाता है."- सृष्टि, छात्रा, ब्यूटीफुल माइंड

"हम के बच्चों को पढ़ाते हैं ट्रेनिंग देते हैं. इंग्लिश, गणित,कंप्यूटर सभी की तैयारी कराई जाती है. लड़कियों की संख्या यहां ज्यादा है. 2014 से हम पढ़ा रहे हैं. यहां से बड़ी-बड़ी जगह में बच्चे पहुंचे हैं. सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर में हजार रुपये का स्टाइपेंड भी छात्रों को दिया जाता है."- कुमुद कुमार, प्रोजेक्ट इंचार्ज, ब्यूटीफुल माइंड व स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर

पढ़ें- गया: पूर्व DGP के संस्थान में पढ़कर आईआईटीयन बन रहे हैं नक्सल प्रभावित इलाके के छात्र


पढ़ें : आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.