ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की मिली अनुमति

ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार देर रात विज्ञप्ति जारी कर निर्देश दिया है कि अब परीक्षा केंद्र पर छात्र जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने आ सकते हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 11:02 PM IST

पटना: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब छात्र जूता मोजा पहनकर इंटरमीडिएट परीक्षा दे सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने निर्देश में कहा कि राज्य में वर्तमान समय में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है.

खबर का बड़ा असर
बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि नकल पर नकेल कसने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक तरफ हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है और क्लास रूम में जैमर लगाए जा रहे हैं, इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय गेट पर ही परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. इसके बावजूद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, लगाए जा रहे जैमर

ईटीवी भारत की खबर में चिकित्सकों ने भी अपील किया था की परीक्षा समिति विचार करें क्योंकि मौसम बहुत शुष्क है और तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. ऐसे में बिना जूता मोजा पहने परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जाते हैं तो उन्हें ठंड लग सकती है. ऐसे में अब 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर जा सकते हैं.

पटना: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब छात्र जूता मोजा पहनकर इंटरमीडिएट परीक्षा दे सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने निर्देश में कहा कि राज्य में वर्तमान समय में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है.

खबर का बड़ा असर
बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि नकल पर नकेल कसने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक तरफ हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है और क्लास रूम में जैमर लगाए जा रहे हैं, इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय गेट पर ही परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. इसके बावजूद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, लगाए जा रहे जैमर

ईटीवी भारत की खबर में चिकित्सकों ने भी अपील किया था की परीक्षा समिति विचार करें क्योंकि मौसम बहुत शुष्क है और तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. ऐसे में बिना जूता मोजा पहने परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जाते हैं तो उन्हें ठंड लग सकती है. ऐसे में अब 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.