ETV Bharat / state

अवधेश प्रसाद कॉलेज में छात्रों ने काटा बवाल, छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

Students create ruckus : मसौढ़ी के अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. दरअसल, परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी और छात्राओं के साथ बदसलूकी को लेकर सभी हंगामा कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर सभी को शांत कराया. वहीं आरोपी आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

अवधेश प्रसाद कॉलेज मसौढ़ी में हंगामा
अवधेश प्रसाद कॉलेज मसौढ़ी में हंगामा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 4:12 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के नादौल स्थित अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में बीए पार्ट वन के छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया है. दरअसल, बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल की परीक्षा चल रही है. यहां ₹600 की जगह ₹1600 की मांग की जा रही है. इसी को लेकर मसौढी के अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर हो हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि बीए पार्ट वन के प्रैक्टिकल की परीक्षा में सरकार की ओर से निर्धारित ₹600 की बजाय ₹1600 लिया जा रहा है.

छात्राओं के साथ किया गया दुर्व्यवहार : वहीं छात्र-छात्राओं ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. साथ ही छात्राओं के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आ रही है. छात्राओं ने कहा हमसबों के साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ. हमलोगों को बुरी तरह से धकेल दिया गया. हमलोगों का गर्दन पकड़-पकड़ कर धकेल दिया गया. छात्राओं ने कहा कि हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं छात्राओं ने केके पाठक से गुहार लगाई है कि अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में पठन-पाठन में अनियमितता है .उसकी जांच होनी चाहिए.

तय शुल्क से अधिक राशि लेने का आरोप : विद्यार्थियों का आरोप है कि छात्र-छात्राओं से विभिन्न परीक्षाओं में सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घंटों हो हंगामा के दौरान मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामला को शांत करवाया है. इस मामले में आरोपी शिक्षक मदन प्रसाद को निष्कासित कर दिया गया है.

"सरकार की ओर से निर्धारित पैसे ही लिए जा रहे हैं. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उस शिक्षक को निष्कासित कर दिया गया है."-अनिल कुमार, प्राचार्य, अवधेश प्रसाद महाविद्यालय, नदौल, मसौढी

ये भी पढ़ें : Patna News: पटना सिटी के परीक्षा सेंटर पर सर्वर खराब होने के बाद छात्रों का हंगामा, की तोड़फोड़

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के नादौल स्थित अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में बीए पार्ट वन के छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया है. दरअसल, बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल की परीक्षा चल रही है. यहां ₹600 की जगह ₹1600 की मांग की जा रही है. इसी को लेकर मसौढी के अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर हो हंगामा किया. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि बीए पार्ट वन के प्रैक्टिकल की परीक्षा में सरकार की ओर से निर्धारित ₹600 की बजाय ₹1600 लिया जा रहा है.

छात्राओं के साथ किया गया दुर्व्यवहार : वहीं छात्र-छात्राओं ने मारपीट का भी आरोप लगाया है. साथ ही छात्राओं के साथ बदसलूकी की बात भी सामने आ रही है. छात्राओं ने कहा हमसबों के साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ. हमलोगों को बुरी तरह से धकेल दिया गया. हमलोगों का गर्दन पकड़-पकड़ कर धकेल दिया गया. छात्राओं ने कहा कि हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं छात्राओं ने केके पाठक से गुहार लगाई है कि अवधेश प्रसाद महाविद्यालय में पठन-पाठन में अनियमितता है .उसकी जांच होनी चाहिए.

तय शुल्क से अधिक राशि लेने का आरोप : विद्यार्थियों का आरोप है कि छात्र-छात्राओं से विभिन्न परीक्षाओं में सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घंटों हो हंगामा के दौरान मसौढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामला को शांत करवाया है. इस मामले में आरोपी शिक्षक मदन प्रसाद को निष्कासित कर दिया गया है.

"सरकार की ओर से निर्धारित पैसे ही लिए जा रहे हैं. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उस शिक्षक को निष्कासित कर दिया गया है."-अनिल कुमार, प्राचार्य, अवधेश प्रसाद महाविद्यालय, नदौल, मसौढी

ये भी पढ़ें : Patna News: पटना सिटी के परीक्षा सेंटर पर सर्वर खराब होने के बाद छात्रों का हंगामा, की तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.