पटना: सोमवार से प्रदेशभर में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई. पहले दिन साइंस विषय की परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स में खासा उत्साह देखने को मिला. पटना के आदर्श परीक्षा केंद्र बांकीपुर उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में परीक्षा के बाद छात्राएं काफी उत्साहित नजर आईं. छात्राओं ने कहा कि उनकी परीक्षा अच्छी हुई. सवाल सिलेब्स से आए थे.
साइंस विषय की परीक्षा देने के बाद छात्राओं ने कहा कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न काफी आसान आए थे, इसलिए उन्हें अच्छे अंक लाने में मदद मिलेगी. बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में 1268 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई : राजधानी को डुबोने वाले 8 इंजीनियर सस्पेंड
बनाए गए हैं आदर्श परीक्षा केंद्र
इसके अलावा सभी जिलों में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी आदर्श परीक्षा केंद्र बालिकाओं के सेंटर पर बनाए गए हैं. पटना में कुल 69175 छात्र परीक्षा देंगे. जिसमें 36890 छात्राएं हैं और 32285 छात्र हैं. केंद्रों में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम दिखे.