पटना: बिहार की राजधानी पटना में होली का खुमार दिखने लगा है. शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस में छात्रसंघ की ओर से होली मिलन समारोह (Holi celebration in Patna University) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी छात्र संगठनों के सदस्य और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए और होली के गानों पर अबीर गुलाल उड़ाकर जमकर मस्ती की. इस दौरान विश्वविद्यालय के एक पूर्वर्ती छात्र ने माइक और गिटार पर होली गानों की प्रस्तुति दी. उसके बाद रिकॉर्डिंग गानों पर डांस का दौर शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः Holi 2023: मोतिहारी में चढ़ने लगा होली का रंग, पारंपरिक गीतों से माहौल उत्सवी
होली मिलन में भाईचारे को दी जा रही मजबूती: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया कि इस बार होली को लेकर काफी उत्साह है. क्योंकि दो वर्षों के बाद इस प्रकार होली का माहौल बना हुआ है और ऐसे माहौल में होली मिलन के माध्यम से आपसी भाईचारा को और मजबूती दी जा रही है. सभी छात्र संगठन के छात्र-छात्राएं इस होली मिलन में शरीक हो रहे हैं. वहीं जो पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्य रहे हैं, वह भी आ रहे हैं. होली को लेकर सभी में उत्साह है. गायकों की भी प्रस्तुति हुई है. इसके अलावा रिकॉर्डिंग गानों पर सभी नाच रहे हैं झूम रहे हैं. इसके साथ-साथ खाने-पीने का भी बेहतर प्रबंध किया गया है.
"इस बार होली को लेकर काफी उत्साह है. क्योंकि दो वर्षों के बाद इस प्रकार होली का माहौल बना हुआ है और ऐसे माहौल में होली मिलन के माध्यम से आपसी भाईचारा को और मजबूती दी जा रही है. सभी छात्र संगठन के छात्र-छात्राएं इस होली मिलन में शरीक हो रहे हैं" - आनंद मोहन, छात्रसंघ अध्यक्ष, पीयू
खाने-पीने के बेहतर इंतजाम: छात्र संघ के कोषाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि होली मिलन को लेकर सभी में उत्साह है और खाने-पीने में पुआ बना हुआ है. इसके अलावा शरबत और लस्सी की भी व्यवस्था है. सभी छात्र आ रहे हैं और रंग अबीर गुलाल उड़ाकर होली का जश्न मना रहे हैं. तमाम छात्र संगठनों के सदस्य एक साथ मिलकर होली मिलन मना रहे हैं. इस होली के माध्यम से वह लोग यदि संदेश दे रहे हैं कि इस बार का चुनाव हुआ छात्र संघ सभी छात्र संघ को एकजुट कर मिलजुल कर काम करने का प्रयास कर रहा है और एक साथ मिलजुल कर विश्वविद्यालय और छात्र हित के लिए काम करना लक्ष्य भी है.
"होली मिलन को लेकर सभी में उत्साह है और खाने-पीने में पुआ बना हुआ है. इसके अलावा शरबत और लस्सी की भी व्यवस्था है. सभी छात्र आ रहे हैं और रंग अबीर गुलाल उड़ाकर होली का जश्न मना रहे हैं. तमाम छात्र संगठनों के सदस्य एक साथ मिलकर होली मिलन मना रहे हैं" - रविकांत, छात्र शसंघ कोषाध्यक्ष, पीयू