पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में रविवार को छात्र राजद की एक बैठक की गई. सृजन स्वराज के नए अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छात्र राजद की बैठक की गई, जिसमें सभी जिले के छात्र नेता मौजूद रहे. इस अवसर पर विश्व विद्यालय में होने वाले चुनाव पर चर्चा की गई. कई छात्र नेताओं ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज को अपनी सलाह दी. छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र राजद को मजबूत करने के लिए लगातार जिलों में अभियान चलाने की जरूरत है.
जिला स्तर पर चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज ने कहा कि आज मैंने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बैठक की है. इसमें 28 जिला के जिला अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है. साथ ही विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवार के भी नाम के चयन की अंतिम प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही उसकी भी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र राजद को मजबूत करने के लिए सबसे पहले जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
28 जिला के अध्यक्ष के नाम की घोषणा
बता दें कि हाल ही के दिनों में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर सृजन स्वराज ने बाजी मारी थी. उससे पहले छात्र राजद की सभी कमेटियां भंग कर दी गई थी. अब नए अध्यक्ष सृजन स्वराज ने प्रदेश के छात्र राजद की सभी कमेटियों का गठन करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज उन्होंने 28 जिला के अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा की.