ETV Bharat / state

JP movement Anniversary : छात्र राजद की लोकतंत्र बचाओ यात्रा, केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प - बिहार के अतिपिछड़ा बच्चों को छात्रवृत्ति

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सिर्फ राजनीतिक पार्टी ही नहीं छात्र ईकाई भी जुटी है. पटना में राजद छात्र संगठन ने केंद्र में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. मौका था जेपी आंदोलन की 49 वीं वर्षगांठ (49th anniversary of JP movement) पर निकाली गयी लोकतंत्र बचाओ मार्च. पढ़िये क्या कहा छात्र नेताओं ने.

छात्र राजद का लोकतंत्र बचाओ यात्रा
छात्र राजद का लोकतंत्र बचाओ यात्रा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 3:49 PM IST

लोकतंत्र बचाओ यात्रा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर आज शनिवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ मार्च (Save democracy march of RJD) निकाला. बड़ी संख्या में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना था कि देश में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है कहीं ना कहीं उसका जिम्मेदार अगर कोई है तो वह मोदी सरकार है. लगातार युवाओं को ठगने का काम मोदी सरकार ने किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अति पिछड़ा छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के सवाल पर केंद्र और राज्य आमने-सामने

लोकतंत्र बचाओ मार्चः मार्च में शामिल छात्रों ने कहा कि आज से ही जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन शुरू किया था. छात्रों को एकजुट करना शुरू किया था. आज के दिन हम लोग लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाल रहे हैं. पूरे बिहार में छात्रों को एकजुट करने का काम करेंगे और बताएंगे कि किस तरह से मोदी सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि बिहार के छात्र और छात्राओं के बीच मोदी सरकार को की नीति को लेकर काफी रोष है.

केंद्र सरकार का विरोधः उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार उसका विरोध करते रहे हैं. जिस तरह से रोजगार देने का वादा मोदी सरकार ने किया था निश्चित तौर पर उसे पूरा नहीं किया गया है. छात्र हित के कार्य को लगातार अवरोध पैदा करना ही मोदी सरकार का काम है. यही कारण है कि बिहार में छात्र-छात्राओं को जो छात्रवृत्ति दी जाती थी खास करके अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ा समाज के छात्रों को उसको भी रोकने का काम केंद्र के सरकार ने किया है.

"पूरे बिहार में छात्रों को एकजुट करके इस बार हम लोग मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प आज के दिन लिए हैं. हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले केंद्र सरकार के विरोध में खड़ा होंगे. अगला लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के छात्र विरोधी नीति के कारण उन्हें सबक सिखाने का काम भी करेंगे"- गगन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, छात्र राजद

लोकतंत्र बचाओ यात्रा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर आज शनिवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ मार्च (Save democracy march of RJD) निकाला. बड़ी संख्या में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना था कि देश में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ी है कहीं ना कहीं उसका जिम्मेदार अगर कोई है तो वह मोदी सरकार है. लगातार युवाओं को ठगने का काम मोदी सरकार ने किया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अति पिछड़ा छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के सवाल पर केंद्र और राज्य आमने-सामने

लोकतंत्र बचाओ मार्चः मार्च में शामिल छात्रों ने कहा कि आज से ही जयप्रकाश नारायण ने आंदोलन शुरू किया था. छात्रों को एकजुट करना शुरू किया था. आज के दिन हम लोग लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाल रहे हैं. पूरे बिहार में छात्रों को एकजुट करने का काम करेंगे और बताएंगे कि किस तरह से मोदी सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि बिहार के छात्र और छात्राओं के बीच मोदी सरकार को की नीति को लेकर काफी रोष है.

केंद्र सरकार का विरोधः उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार उसका विरोध करते रहे हैं. जिस तरह से रोजगार देने का वादा मोदी सरकार ने किया था निश्चित तौर पर उसे पूरा नहीं किया गया है. छात्र हित के कार्य को लगातार अवरोध पैदा करना ही मोदी सरकार का काम है. यही कारण है कि बिहार में छात्र-छात्राओं को जो छात्रवृत्ति दी जाती थी खास करके अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ा समाज के छात्रों को उसको भी रोकने का काम केंद्र के सरकार ने किया है.

"पूरे बिहार में छात्रों को एकजुट करके इस बार हम लोग मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प आज के दिन लिए हैं. हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले केंद्र सरकार के विरोध में खड़ा होंगे. अगला लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के छात्र विरोधी नीति के कारण उन्हें सबक सिखाने का काम भी करेंगे"- गगन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, छात्र राजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.